मणिपुर वीडियो पर असदुद्दीन ओवैसी का अमित शाह पर हमला, कहा- "मोदी सरकार को छवि की ज्यादा चिंता"

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 28, 2023 11:22 IST2023-07-28T11:20:23+5:302023-07-28T11:22:18+5:30

मणिपुर के कांगपोकपी जिले में चार मई को दो महिलाओं को भीड़ द्वारा निर्वस्त्र कर उन्हें घुमाए जाने की घटना का पता 19 जुलाई को सामने आए एक वीडियो के जरिए चला।

Asaduddin Owaisi attacks Amit Shah over conspiracy comment on Manipur video | मणिपुर वीडियो पर असदुद्दीन ओवैसी का अमित शाह पर हमला, कहा- "मोदी सरकार को छवि की ज्यादा चिंता"

(फाइल फोटो)

Highlightsअसदुद्दीन ओवैसी ने अमित शाह पर हमला बोलाओवैसी ने कहा कि मणिपुर में मई से जारी है हिंसा, महीनों पुराना है वीडियो लेकिन इसके वायरल होने के बाद ही कार्रवाई की गईकेंद्र ने मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र किए जाने संबंधी घटना की जांच सीबीआई को सौंप दी है

हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को मणिपुर वीडियो पर साजिश संबंधी टिप्पणी के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "अमित शाह ने कहा है कि संसद सत्र की पूर्व संध्या पर लीक हुआ मणिपुर का वीडियो मोदी सरकार को शर्मिंदा करने की साजिश थी।"

उन्होंने आगे लिखा, "मणिपुर में मई से जारी है हिंसा, महीनों पुराना है वीडियो लेकिन इसके वायरल होने के बाद ही कार्रवाई की गई। मोदी सरकार को कुकी महिलाओं के सम्मान की नहीं बल्कि अपनी छवि की ज्यादा चिंता रहती है। कितनी शर्म की बात है!" बता दें कि मणिपुर के कांगपोकपी जिले में चार मई को दो महिलाओं को भीड़ द्वारा निर्वस्त्र कर उन्हें घुमाए जाने की घटना का पता 19 जुलाई को सामने आए एक वीडियो के जरिए चला।

फिलहाल, केंद्र ने हिंसाग्रस्त मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र किए जाने संबंधी घटना की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को यह जानकारी दी। मालूम हो, सुप्रीम कोर्ट ने 20 जुलाई को घटना पर संज्ञान लिया था और कहा था कि वह वीडियो से "बहुत व्यथित" है और हिंसा को अंजाम देने के हथियार के रूप में महिलाओं का इस्तेमाल "किसी भी संवैधानिक लोकतंत्र में पूरी तरह अस्वीकार्य है।" 

Web Title: Asaduddin Owaisi attacks Amit Shah over conspiracy comment on Manipur video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे