असद अहमद एनकाउंटर: बाइक से मध्य प्रदेश की ओर भागने की थी तैयारी, 42 राउंड चली गोलियां, जानिए झांसी तक कैसे पहुंचा अतीक अहमद का बेटा

By विनीत कुमार | Published: April 13, 2023 03:40 PM2023-04-13T15:40:41+5:302023-04-13T15:45:03+5:30

असद अहमद को यूपी पुलिस की टीम ने एक एनकाउंटर में मार गिराया है। असद को उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही पुलिस खोज रही थी। उसका एनकाउंटर झांसी में हुआ।

Asad Ahmed Encounter details, he wanted to flee Madhya Pradesh, 42 rounds of bullets were fired, know how Atiq Ahmed's son reached Jhansi | असद अहमद एनकाउंटर: बाइक से मध्य प्रदेश की ओर भागने की थी तैयारी, 42 राउंड चली गोलियां, जानिए झांसी तक कैसे पहुंचा अतीक अहमद का बेटा

असद को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर (फाइल फोटो)

Highlightsउमेश पाल मर्डर में मोस्ट वांटेड असद अहमद को यूपी पुलिस ने झांसी में मार गिराया।असद अहमद के साथ-साथ इसी मामले में एक और वांटेड गुलाम को भी पुलिस ने मार गिराया। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों बाइक से मध्य प्रदेश की ओर भागने की तैयारी में थे, इसी दौरान पुलिस से सामना हो गया।

नई दिल्ली: माफिया अतीक अहमद के बेटे और उमेश पाल मर्डर में मोस्ट वांटेड असद अहमद को उत्तर प्रदेश पुलिस ने झांसी में एनकाउंटर में मार गिराया। असद अहमद के साथ-साथ इसी मामले में एक और वांटेड गुलाम को भी पुलिस ने मार गिराया। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये इनाम थे। उमेश पाल हत्याकांड के सीसीटीवी फुटेज में असद अहमद गोली चलाता हुआ नजर आया था। इसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।

असद एनकाउंटर में चली 42 राउंड गोलियां

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार मुठभेड़ के बारे में जानकारी साझा करते हुए पुलिस सूत्रों ने बताया कि डीएसपी रैंक के दो अधिकारियों के नेतृत्व में 12 लोगों की एक टीम इस पूरे ऑपरेशन में शामिल थी। झांसी के बबीना रोड पर गुरुवार दोपहर हुई मुठभेड़ के दौरान कुल 42 राउंड फायरिंग की गई। ये मुठभेड़ उस दिन हुई जब अतीक अहमद को उमेश पाल हत्या के मामले में अदालत में पेश किया गया और 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

मध्य प्रदेश की ओर भागने की थी असद की कोशिश

पुलिस सूत्रों के अनुसार उमेश पाल की हत्या के बाद असद अहमद भागकर लखनऊ पहुंच गया था। बाद में वह दिल्ली पहुंचने से पहले कानपुर और फिर मेरठ गया था। दिल्ली में असद करीब 15 दिनों तक रहा था। इसके बाद दोनों ने मध्य प्रदेश भागने का फैसला किया। वह झांसी पहुंचा था और बाइक से राज्य की सीमा की ओर जा रहा था। इसी बीच पुलिस ने उसे रोक लिया। पुलिस सूत्रों ने कहा कि उनका एक मुखबिर अतीक अहमद के गिरोह में था जिसने उन्हें असद के ठिकाने के बारे में बताया था।

सूत्रों के अनुसार झांसी में अतीक अहमद के कई करीबियों के होने की जानकारी यूपी एसटीएफ को मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम वहां सक्रिय हो गई थी और मददगारों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ भी की गई थी। झांसी में अतीक अहमद के पुराने करीबियों ने असद और गुलाम को पनाह दी थी।

Web Title: Asad Ahmed Encounter details, he wanted to flee Madhya Pradesh, 42 rounds of bullets were fired, know how Atiq Ahmed's son reached Jhansi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे