अरविंद सावंत: हाई-प्रोफाइल मुंबई दक्षिण सीट जीती, शुरुआत से शिवसेना से जुड़े हैं

By भाषा | Published: May 31, 2019 05:40 AM2019-05-31T05:40:52+5:302019-05-31T05:40:52+5:30

Arvind Sawant journey from managing the polling centers to a union minister in Modi Govt | अरविंद सावंत: हाई-प्रोफाइल मुंबई दक्षिण सीट जीती, शुरुआत से शिवसेना से जुड़े हैं

मोदी सरकार में मंत्री बने शिवसेना के अरविंद सावंत। (फाइल फोटो)

उत्तरी महाराष्ट्र के धुले में पार्टी के संगठन को खड़ा करने से लेकर हाई-प्रोफाइल मुंबई दक्षिण सीट पर जीत दर्ज करने तक के इस लम्बे सफर के बाद शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कैबिनेट में जगह पाने में सफल हो गये। पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों तक अपनी पहुंच बनाने के रूप में जाने जाने वाले 68 वर्षीय सावंत ने इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के मिलिंद देवड़ा को एक लाख से अधिक मतों से पराजित कर दिया।

वह पार्टी के शुरूआती वर्षों से ही शिवसेना के साथ जुड़े हुए हैं। पार्टी में इस समय उपनेता सावंत ने 1968 में एक ‘गट प्रमुख’ के रूप में शुरूआत की थी। उन्होंने चुनावी ड्यूटी में अपनी सेवाएं दी और शिवसेना द्वारा किये जाने वाले विभिन्न आंदोलनों में हिस्सा लिया।

जमीनी संगठन के एक कार्यकर्ता के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले, सावंत ने उत्तर महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली पार्टी को मजबूत बनाने में मदद की। शिवसेना ने उत्तर महाराष्ट्र में अपना उस समय आधार बढ़ाया जब वह इस क्षेत्र के लिए समन्वयक की भूमिका में थे।

इस क्षेत्र में शिवसेना ने पहली बार 1995 में धुले नगर निगम चुनाव में जीत दर्ज की और इसके बाद उसके पांच विधायक नासिक जिले में निर्वाचित हुए। सावंत ने पुणे, नासिक और अहमदनगर जिलों में पार्टी के कामकाज को भी संभाला और जलगांव, नांदेड़, हिंगोली और कल्याण -डोंबिवली में ‘संपर्क प्रमुख’ के रूप में अपनी सफलता सुनिश्चित की।

वह 1995 तक महानगर टेलीफोन नेटवर्क लिमिटेड (एमटीएनएल) में इंजीनियर के पद पर थे और शिवसेना-भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद राज्यपाल कोटे से महाराष्ट्र विधान परिषद में नामित होने के बाद उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली। वह इस समय एमटीएनएल ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष भी हैं। इसके बाद वह मुम्बई स्थानीय निकाय क्षेत्र से एमएलसी निर्वाचित हुए।

उन्होंने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस की स्थायी समिति, संसद की प्राक्कलन समिति और आईटी की परामर्श समिति के सदस्य के रूप में भी कार्य किया।

Web Title: Arvind Sawant journey from managing the polling centers to a union minister in Modi Govt