नए आईबी चीफ होंगे अरविंद कुमार, रॉ की कमान संभालेंगे सामंत गोयल, पाकिस्तान और कश्मीर की समस्याओं से निपटने में हैं एक्सपर्ट

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: June 26, 2019 14:07 IST2019-06-26T13:31:18+5:302019-06-26T14:07:43+5:30

1984 बैच के आईपीएस अधिकारी अरविंद कुमार नए आईबी चीफ होंगे। वह वर्तमान आईबी प्रमुख राजीव जैन की जगह लेंगे। वहीं, पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक की योजना बनाने में सामंत गोयल का भी योगदान था, जिसका उन्हें इनाम मिला है।

Arvind Kumar to replace Rajiv Jain as new chief of IB, Samant Goel to be new chief of RAW | नए आईबी चीफ होंगे अरविंद कुमार, रॉ की कमान संभालेंगे सामंत गोयल, पाकिस्तान और कश्मीर की समस्याओं से निपटने में हैं एक्सपर्ट

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

खुफिया जानकारियां इकट्ठा करने वाली देश की दो प्रमुख एजेंसियों इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के लिए नए प्रमुखों के नाम सामने आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी अरविंद कुमार नए आईबी चीफ होंगे। वह वर्तमान आईबी प्रमुख राजीव जैन की जगह लेंगे। 

वहीं, विदेशों से खुफिया सूचनाएं जुटाने वाली रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के नए प्रमुख का नाम भी सामने आया है। 1984 बैच के पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी सामंत गोयल रॉ के निए प्रमुख होंगे। वह रॉ प्रमुख अनिल कुमार धस्माना की जगह लेंगे।

कहा जा रहा कि 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना की सफल एयर स्ट्राइक के पीछे सामंत गोयल की भी भूमिका थी। वह एयर स्ट्राइक की योजना बनाने में शामिल थे। वहीं अरविंद कुमार को कश्मीर मामलों के एक्सपर्ट माने जाते हैं। 

अरविंद कुमार वर्तमान में इंटेलिजेंस ब्यूरो में विशेष सचिव कश्मीर हैं। वह असम-मेघालय कैडर के आईपीएस अधिकारी रहे हैं। 

भारत सरकार के सामने पाकिस्तान और कश्मीर दोनों जगह से अलग-अलग भारी चुनौतियां मुंह बाए खड़ी हैं। मोदी सरकार पर विपक्ष खासकर कश्मीर के मामले पर अक्सर हमलावर रहता है कि पीएम मोदी घाटी की समस्या का हल निकालने में कामयाब नहीं हो पाए हैं।

वहीं, भारतीय जनता पार्टी के लिए कश्मीर का मामला प्रमुख मामलों में से एक रहता है और वर्षों से चुनावों में उसके घोषणा पत्रों में सूबे में लागू घारा 370 हटाने का जिक्र हमेशा रहता है। बुधवार (26 जून) को अमित शाह भी गृममंत्री का पदभार संभालने के बाद अपनी पहले कश्मीर दौरे पर जा रहे हैं। जाहिर है, आईबी और रॉ प्रमुख के निए नए चेहरे ढूंढते वक्त सरकार के जेहन में कश्मीर और पाकिस्तान रहे होंगे।

Web Title: Arvind Kumar to replace Rajiv Jain as new chief of IB, Samant Goel to be new chief of RAW

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे