गौतम गंभीर के दो वोटर कार्ड विवाद पर बीजेपी का पलटवार, कहा- केजरीवाल की पत्नी के पास तीन वोटर कार्ड
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 27, 2019 18:44 IST2019-04-27T18:44:53+5:302019-04-27T18:44:53+5:30
सुनीता बंगाल की उत्तरी कोलकाता लोकसभा क्षेत्र, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और दिल्ली के चांदनी चौक की रजिस्टर्ड वोटर हैं।

गौतम गंभीर के दो वोटर कार्ड विवाद पर बीजेपी का पलटवार, कहा- केजरीवाल की पत्नी के पास तीन वोटर कार्ड
पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर पर दो स्थानों से मतदाता सूची में नाम रखने का ‘आप’ के आरोप के बाद भगवा पार्टी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से 2013 में कथित तौर पर तीन मतदाता पहचान पत्र रखने को लेकर जवाब मांगा है। भाजपा के प्रवक्ता हरीश खुराना ने यह दावा भी किया कि केजरीवाल की पत्नी के पास अभी तीन पहचान पत्र हैं। खुराना ने स्क्रीनशॉट के साथ ट्वीट किया कि सुनीता बंगाल की उत्तरी कोलकाता लोकसभा क्षेत्र, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और दिल्ली के चांदनी चौक की रजिस्टर्ड वोटर हैं।
बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बचाव किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की पत्नी एक प्राइवेट महिला हैं। अगर इसके बाद भी भाजपा दोनों मामलों को एक समान मानती है, तो गौतम गंभीर और केजरीवाल की पत्नी को 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाए।
Can u pls explain @ArvindKejriwal ji why ur wife Sunita Kejriwal is having 3 voter ids with her ? 1 from Delhi , 1 from UP and 1 from Bengal .
— Chowkidar Harish Khurana (@HarishKhuranna) April 26, 2019
Before pointing finger on other first u should come clean .@BJP4Delhi@ManojTiwariMP@GautamGambhir@siddharthanbjppic.twitter.com/i3g33sMOut
भारद्वाज ने कहा कि हमें यह देखकर हैरानी हुए कि एक ऐसे व्यक्ति को लेकर प्रतिक्रिया दी जा रही है जो राजनीति में है ही नहीं है।