BJP नेता ने अरविंद केजरीवाल पर लगाया घोटाले का आरोप, जानिए क्या है मामला?
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 22, 2018 12:57 IST2018-02-22T12:22:42+5:302018-02-22T12:57:09+5:30
सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के एक-एक पोस्टर वायरल हो रहे हैं। बीजेपी इस पोस्टर को लेकर आम आदमी पार्टी पर चोरी का आरोप लगा रही है।

BJP नेता ने अरविंद केजरीवाल पर लगाया घोटाले का आरोप, जानिए क्या है मामला?
नई दिल्ली, 22 फरवरी: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार अब पोस्टर विवाद से घिरती नजर आ रही है। पार्टी द्वारा 14 फ़रवरी को सरकार के तीन साल पूरे होने पर जारी किए गया विज्ञापन पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर के साथ पीएम नरेंद्र मोदी का भी एक पोस्टर शेयर किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता और सोशल मीडिया यूजर्स आम आदमी पार्टी पर पोस्टर में चोरी की तस्वीर इस्तेमाल करने का आरोप लगा रहे हैं। दोनों पोस्टरों में कुछ "आम लोगों" की तस्वीर लगाई गई है जो दोनों पोस्टरों में दिख रहे हैं। बीजेपी ने ये विज्ञापन दो साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गिवइट अप कैंपेन के तहत छपवाया था।
दोनों पार्टियों के विज्ञापनों की तस्वीर वायरल हो जाने के बाद बीजेपी नेता तेजेंद्र सिंह बग्गा ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए इसे "एड घोटाला" करार दिया है। बग्गा ने ट्वीट किया, "वाह वाह @ArvindKejriwal जी , ये तो "एड घोटाला" कर दिया ।
वाह वाह @ArvindKejriwal जी , ये तो एड घोटाला कर दिया । pic.twitter.com/u1Qgku3tTX
— Tajinder Bagga (@TajinderBagga) February 20, 2018
Pic 1 - campaign by Modi Ji in 2017
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 20, 2018
Pic 2 - campaign by Kejriwal in 2018
चोर ना चोरी से जाए
ना हेरा फेरी से जाए pic.twitter.com/dy7MCirUuA
बग्गा के इस ट्वीट के बाद केजरीवाल सरकार की सोशल मीडिया पर जमकर खिंचाई की गई है। इतना ही नहीं वहीं कपिल मिश्रा ने दोनों तस्वीरें ट्वीट करते हुए मौज ली है। ऐसे में कहा जा सकता है कि एक बार फिर से केजरीवाल सरकार मुसीबतों में फंलती नजर आ रही है।