अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को तीसरी बार लेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ

By पल्लवी कुमारी | Published: February 12, 2020 10:53 AM2020-02-12T10:53:18+5:302020-02-12T10:53:18+5:30

दिल्ली विधानसभा चुनाव के 11 फरवरी को आए नतीजों में आप ने 70 विधानसभा सीटों में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की। 8 फरवरी को वोटिंग हुए थे।

Arvind Kejriwal takes oath as the Chief Minister of Delhi on 16th February Ramlila Maidan delhi elections | अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को तीसरी बार लेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Highlightsअरविंद केजरीवाल ने आज (12 फरवरी) को अपने आवास पर पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक भी बुलाई है।पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि शपथ ग्रहण समारोह 14 फरवरी को होगा।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे सामने आ गए हैं। आम आदमी पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है। अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। केजरीवाल दिल्ली की रामलीला मैदान में शपथ लेंगे। दिल्ली की 70 विधानसभा सीट में आप ने 62 सीटों पर जीत हासिल की है और बीजेपी 8 सीटें जीती है। आप की वोट हिस्सेदारी 53.57 प्रतिशत रही। BJP ने 8 सीटों पर जीत हासिल की और उसे 38.51 प्रतिशत वोट मिले। कांग्रेस का खाता नहीं खुला।   

अरविंद केजरीवाल ने आज (12 फरवरी) को अपने आवास पर पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक भी बुलाई है। बैठक पूर्वाह्न 11 बजकर 30 मिनट पर शुरू होनी है और विधायक ‘‘आप’’ के विधायक दल का नेता चुनेंगे। पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि शपथ ग्रहण समारोह 14 फरवरी को होगा। 16 फरवरी को रामलीला मैदान में भव्य कार्यक्रम की योजना है। 

पिछले दिल्ली विधानसभा चुनाव में  AAP को मिली थीं 67 सीटें

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्ट ने 67 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी। दिल्ली 70 सीटों में आप को 67 सीटें, बीजेपी को तीव, कांग्रेस को 0 सीटें मिली थी। AAP को जहां 54.3 फीसदी वोट मिले तो वहीं बीजेपी को 32.2 और कांग्रेस को सिर्फ 9.7 फीसदी वोट मिले थे। 

Web Title: Arvind Kejriwal takes oath as the Chief Minister of Delhi on 16th February Ramlila Maidan delhi elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे