Arvind Kejriwal In AAP Office: '21 दिन में पूरे देश में घूमूंगा, 1 दिन में 36 घंटे काम करूंगा', 'आप', कार्यालाय से बोले केजरीवाल
By धीरज मिश्रा | Updated: May 11, 2024 14:49 IST2024-05-11T14:47:42+5:302024-05-11T14:49:37+5:30
Arvind Kejriwal Press Conference: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिए गए अंतरिम जमानत के बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए।

Photo credit twitter
Arvind Kejriwal Press Conference: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिए गए अंतरिम जमानत के बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए। बाहर आने के दौरान केजरीवाल के चेहरे पर मुस्कान थी। मन में संतोष था। केजरीवाल 21 दिन तक जेल से बाहर रहेंगे। इन 21 दिन में वह क्या करेंगे। इसका खुलासा सीएम केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालाय में किया। सीएम केजरीवाल पार्टी कार्यालाय में 50 दिन के बाद आप कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
VIDEO | "I want to thank the Supreme Court. They have given me 21 days. There are 24 hours in a day, I will work for 36 hours in a day. I will visit across the country to stop this dictatorship. I will sacrifice my everything for the country. Every drop of my blood, every minute… pic.twitter.com/GKrM2QHdAc
— Press Trust of India (@PTI_News) May 11, 2024
सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने मुझे 21 दिन का समय दिया है। मैं बताना चाहता हूं कि एक दिन में 24 घंटे होते हैं, मैं एक दिन में 24 की जगह 36 घंटे काम करूंगा। मैं इस तानाशाही को रोकने के लिए पूरे देश में घूमूंगा। केजरीवाल ने कहा कि मैं देश के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दूंगा। मेरे खून की हर बूंद, मेरे जीवन का हर मिनट देश के लिए है। मैं अपने देश को बचाने के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दूंगा।
केजरीवाल ने कहा कि मैं जब से बाहर आया हूं तब से मैंने कई लोगों से बात की। सभी से बातचीत के आधार पर मैं कहना चाहता हूं कि 4 जून को इनकी सरकार नहीं बन रही हैं। बल्कि, 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है और आम आदमी पार्टी वाले इसका हिस्सा होंगे।
बताते चले कि दिल्ली के मुख्यमंत्री 21 दिन तक लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार करेंगे। वह दिल्ली में दो जगहों पर रोड शो करेंगे। इस दौरान वह संबोधित भी करेंगे। केजरीवाल इस दौरान आप उम्मीदवारों के अलावा इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे। दिल्ली में सात लोकसभा सीटों में 4 सीटों पर आप के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं वहीं, तीन सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। केजरीवाल दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा सहित देशभर में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। 2 जून को अरविंद केजरीवाल को सरेंडर करना होगा।