इंद्रनील राजगुरु के कांग्रेस में चले जाने, गुजरात सीएम का उम्मीदवार नहीं बनाने को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कही ये बात

By अनिल शर्मा | Published: November 7, 2022 12:24 PM2022-11-07T12:24:49+5:302022-11-07T12:29:06+5:30

अरविंद केजरीवाल ने इन अफवाहों का भी खंडन किया कि इसुदान को सीएम का चेहरा बनाए जाने के बाद गोपाल इटालिया और उनके समर्थक नाराज हैं। केजरीवाल ने कहा कि यह झूठ है। गुजराती अखबरों में ये जो भी छप रहा है भाजपा के हेड क्वार्टर से बनकर आता है।

Arvind Kejriwal on Indranil Rajguru leaving aap join Congress not making him a candidate for Gujarat CM | इंद्रनील राजगुरु के कांग्रेस में चले जाने, गुजरात सीएम का उम्मीदवार नहीं बनाने को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कही ये बात

इंद्रनील राजगुरु के कांग्रेस में चले जाने, गुजरात सीएम का उम्मीदवार नहीं बनाने को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कही ये बात

Highlightsअरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के लोग महंगाई पर वोट देंगे, राजगुरु के नाम पर वोट नहीं देंगे। इसुदान को सीएम का चेहरा अरविंद केजरीवाल ने नहीं बनाया, बल्कि गुजरात की जनता ने बनायाः केजरीवाल

गुजरात में आम आदमी पार्टी द्वारा पत्रकार से राजनेता बने इसुदान गढ़वी को सीएम उम्मीदवार बनाए जाने के बाद नाराज इंद्रनील राजगुरु कांग्रेस में वापस लौट गए। चुनाव से पहले राजगुरु का कांग्रेस में लौटना, आप के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इस सवाल पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसुदान को सीएम का चेहरा अरविंद केजरीवाल ने नहीं बनाया है।

एनडीटीवी के एक कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के लोग महंगाई पर वोट देंगे, गुजरात के लोग उनके नाम पर वोट नहीं देंगे। वो चाह रहे थे कि इसुदान की जगह उनको सीएम को चेहरा बनाया जाए। इसुदान को सीएम का चेहरा अरविंद केजरीवाल ने नहीं बनाया, बल्कि गुजरात की जनता ने बनाया है। 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने इसके लिए वोटिंग कराई थी। वोटिंग में जिसका नाम आया, नतीजे सबके सामने थे। तो ऐसे कोई पार्टी को ब्लैकमेल करेगा कि मुझे सीएम का चेहरा बनाओ नहीं तो मैं छोड़कर चला जाऊंगा, तो गुजरात की जनता तय करेगी। 

अरविंद केजरीवाल ने इन अफवाहों का भी खंडन किया कि इसुदान को सीएम का चेहरा बनाए जाने के बाद गोपाल इटालिया और उनके समर्थक नाराज हैं। केजरीवाल ने कहा कि यह झूठ है। गुजराती अखबरों में ये जो भी छप रहा है भाजपा के हेड क्वार्टर से बनकर आता है। केजरीवाल ने कहा कि इटालिया तो इसुदान को गले लगाकर इसका ऐलान किया। मुद्दा इटालिया, अरविंद केजरीवाल नहीं है, मुद्दा इसुदान नहीं हैं, मुद्दा गुजरात की महंगाई और भ्रष्टाचार है। जिससे गुजरात की जनता त्रस्त है। 

Web Title: Arvind Kejriwal on Indranil Rajguru leaving aap join Congress not making him a candidate for Gujarat CM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे