Arvind Kejriwal Lok Sabha Polls Elections 2024: चुनाव में खूब किया प्रचार, गंभीर या ‘जानलेवा’ बीमारी से ग्रस्त नहीं हैं, कोर्ट ने सीएम केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 6, 2024 16:50 IST2024-06-06T16:48:16+5:302024-06-06T16:50:29+5:30

Arvind Kejriwal Lok Sabha Polls Elections 2024: न्यायाधीश बावेजा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 19 जून तक के लिए बढ़ा दी।

Arvind Kejriwal Lok Sabha Polls Elections 2024 Campaigned extensively does not seem suffering any serious 'life threatening' disease Court grants interim bail | Arvind Kejriwal Lok Sabha Polls Elections 2024: चुनाव में खूब किया प्रचार, गंभीर या ‘जानलेवा’ बीमारी से ग्रस्त नहीं हैं, कोर्ट ने सीएम केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर...

file photo

HighlightsArvind Kejriwal Lok Sabha Polls Elections 2024: अंतरिम जमानत की मांग संबंधी उनका आवेदन बुधवार को खारिज कर दिया।Arvind Kejriwal Lok Sabha Polls Elections 2024: वैधानिक जमानत की मांग संबंधी उनकी अर्जी पर सात जून को सुनवाई करेगी।Arvind Kejriwal Lok Sabha Polls Elections 2024: ‘अब जब आत्मसमर्पण करना है तो वह अचानक बीमार होने का दावा कर रहे हैं।’

Arvind Kejriwal Lok Sabha Polls Elections 2024: दिल्ली की एक अदालत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने से इनकार करते हुए कहा है कि उन्होंने जिस तरह सघन (चुनाव) प्रचार किया एवं अन्य संबंधित गतिविधियों में भाग लिया, उससे संकेत मिलता है कि वह किसी गंभीर या ‘जानलेवा’ बीमारी से ग्रस्त नहीं हैं। केजरीवाल को एक और झटका देते हुए अदालत ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में स्वास्थ्य के आधार पर अंतरिम जमानत की मांग संबंधी उनका आवेदन बुधवार को खारिज कर दिया।

विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह सघन प्रचार किया तथा संबंधित बैठकें व कार्यक्रम किये, जैसा कि बहस के दौरान बताया गया, वे संकेत देते हैं कि वह किसी गंभीर या ‘जानलेवा’ बीमारी से ग्रस्त नहीं हैं, ऐसे में वह इस लाभ के हकदार नहीं हैं।’’ न्यायाधीश बावेजा ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 19 जून तक के लिए बढ़ा दी।

अदालत इस मामले में वैधानिक जमानत की मांग संबंधी उनकी अर्जी पर सात जून को सुनवाई करेगी। अपने आदेश में न्यायाधीश ने कहा कि यह निर्धारित करने के लिए कि क्या उच्च कीटोन स्तर या वजन के कथित रूप से घटने से ‘मधुमेह कीटोएसिडोसिस’ हो सकता है, परीक्षण कराने की खातिर अंतरिम जमानत प्रदान करने का आधार ‘चिकित्सीय जरूरत से भी अधिक कमजोर है।’

न्यायाधीश ने कहा, ‘‘ प्रत्यक्ष तौर पर, जैसा कि आवेदक ने अनुमानित बीमारी की ‘नैदानिक जांच’ के लिए अंतरिम जमानत की मांग की है.... ऐसा कोई कारण जान नहीं पड़ता है कि हिरासत में रहने के दौरान आवेदक के परीक्षण क्यों नहीं कराये जा सकते हैं?’’

न्यायाधीश ने हालांकि तिहाड़ जेल प्रशासन को न्यायिक हिरासत के दौरान उनकी चिकित्सा जांचों का ध्यान रखने का निर्देश दिया। शनिवार को सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने यह कहते हुए आवेदन का विरोध किया था कि उन्होंने पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार किया लेकिन ‘अब जब आत्मसमर्पण करना है तो वह अचानक बीमार होने का दावा कर रहे हैं।’’

Web Title: Arvind Kejriwal Lok Sabha Polls Elections 2024 Campaigned extensively does not seem suffering any serious 'life threatening' disease Court grants interim bail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे