'भाजपा विधायक के बेटे के घर से 8 करोड़ मिले, उसे नहीं पकड़ा पर सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया', कर्नाटक में अपनी पहली चुनावी सभा में बोले केजरीवाल

By भाषा | Published: March 4, 2023 05:30 PM2023-03-04T17:30:32+5:302023-03-04T17:32:56+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कर्नाटक में अपनी पहली चुनावी रैली के दौरान भाजपा विधायक मदल विरुपाक्षप्पा के बेटे के यहां से मिले 8 करोड़ रुपये कैश का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में 40 फीसदी कमीशन की सरकार चल रही है।

Arvind Kejriwal in Karnataka rally says bjp leader son was found with 8 crore but he is not arrested | 'भाजपा विधायक के बेटे के घर से 8 करोड़ मिले, उसे नहीं पकड़ा पर सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया', कर्नाटक में अपनी पहली चुनावी सभा में बोले केजरीवाल

कर्नाटक में चुनावी सभा में अरविंद केजरीवाल (फोटो- एएनआई)

दावणगेरे (कर्नाटक): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कर्नाटक के लोगों से आम आदमी पार्टी (आप) को पांच साल के लिए भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने का मौका देने की अपील की। केजरीवाल ने राज्य के लोगों के लिए मुफ्त बिजली, सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छी स्वास्थ्य सेवा देने का भी वादा किया।

'कर्नाटक में चल रही है 40 फीसदी कमीशन वाली सरकार'

कर्नाटक में अपनी पहली चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आप प्रमुख केजरीवाल ने कहा कि पार्टी में भ्रष्टाचार के लिए बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति है और पार्टी शासित पंजाब में एक मंत्री और एक विधायक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। कर्नाटक में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने आरोप लगाया कि राज्य में 40 फीसदी कमीशन की सरकार चल रही है।

इस संदर्भ में उन्होंने चन्नागिरि से भाजपा विधायक मदल विरुपाक्षप्पा के पुत्र प्रशांत कुमार एमवी से 8.23 करोड़ रुपये की बिना हिसाब की नकदी की बरामदगी का उल्लेख किया।

अमित शाह बताएं चार साल में भ्रष्टाचार क्यों खत्म नहीं हुआ: केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा, ‘‘हाल ही में, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कर्नाटक आए और लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत देने की अपील की, ताकि राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार स्थापित हो सके। फिर, किसी ने उन्हें याद दिलाया कि राज्य में पहले से ही भाजपा सरकार है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आप पिछले चार साल में भ्रष्टाचार को खत्म क्यों नहीं कर पाए।’’

उन्होंने कहा कि अमित शाह के दिल्ली लौटने के अगले ही दिन भाजपा के एक विधायक के बेटे को करोड़ों की बिना हिसाब की नकदी के साथ पकड़ा गया।

'भाजपा विधायक और बेटे को अब तक गिरफ्तार नहीं किया'

आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया की गिरफ्तारी का उल्लेख करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘दावणगेरे से ताल्लुक रखने वाले विधायक और उनके बेटे को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। इसके बजाय, मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया।’’

गौरतलब है कि भाजपा के विरुपाक्षप्पा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जबकि लोकायुक्त ने राज्य में कई जगहों पर छापेमारी के बाद उनके बेटे प्रशांत को गिरफ्तार किया है, जो एक सरकारी अधिकारी है। आप प्रमुख ने कहा कि राज्य ठेकेदार संघ के अध्यक्ष केम्पन्ना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा कि कर्नाटक के मंत्री 40 प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहे हैं। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि अस्सी वर्षीय पदाधिकारी की शिकायत को दूर करने या मंत्रियों और विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय, 82 वर्षीय ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया गया।

'डबल-इंजन सरकार में भ्रष्टाचार दोगुना'

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि ठेकेदारों, निजी गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों और मठों से 40 प्रतिशत कमीशन लिया जाता है। भाजपा पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘डबल-इंजन सरकार में भ्रष्टाचार दोगुना हो जाता है। हमें नए इंजन की सरकार की जरूरत है।’’

भाजपा केंद्र और राज्य दोनों जगह उसकी सरकार के लिये ‘डबल-इंजन सरकार’ का इस्तेमाल करती है। उन्होंने राज्य के लोगों से आप को कर्नाटक में बदलाव का मौका देने की अपील की। केजरीवाल ने कहा, "हम कट्टर ईमानदार हैं। हम भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देंगे। हम मुफ्त बिजली देंगे, अच्छे सरकारी स्कूल बनाएंगे और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देंगे।’’ कर्नाटक में मई तक विधानसभा चुनाव होने हैं।

Web Title: Arvind Kejriwal in Karnataka rally says bjp leader son was found with 8 crore but he is not arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे