माफी पर फजीहतः अरविंद केजरीवाल ने बुलाई डैमेज कंट्रोल मीटिंग, बहिष्कार कर सकते हैं कई विधायक
By आदित्य द्विवेदी | Updated: March 18, 2018 08:22 IST2018-03-18T08:22:17+5:302018-03-18T08:22:17+5:30
रविवार शाम पांच बजे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास में होगी विधायकों की बैठक।

माफी पर फजीहतः अरविंद केजरीवाल ने बुलाई डैमेज कंट्रोल मीटिंग, बहिष्कार कर सकते हैं कई विधायक
नई दिल्ली, 18 मार्च: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद ने मानहानि के एक मामले में अकाली दल के बिक्रम मजीठिया से लिखित माफी मांगी थी। उनकी माफी के के बाद पंजाब के पार्टी नेताओं में रोष है। कई विधायकों ने बगावती सुर अपना लिए हैं। माफी से पैदा हुई फजीहत के डैमेज कंट्रोल के लिए लिए केजरीवाल ने पंजाब के विधायकों की बैठक बुलाई है। रविवार शाम पांच बजे उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास में यह बैठक रखी गई है।
शनिवार को पंजाब से आम आदमी पार्टी के तीन विधायकों ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में उन्होंने लिखित माफी पर असंतोष जाहिर किया था। मौके की नजाकत को समझते हुए केजरीवाल ने पंजाब के विधायकों के साथ बैठक करने का फैसला किया। हालांकि इस बैठक में सभी विधायक शामिल होंगे इसपर संशय बरकरार है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी विधायक और विपक्ष के नेता सुखपाल खैरा ने बैठक में आने से इनकार कर दिया है। पंजाब में पार्टी का बड़ा चेहरा जरनैल सिंह ने भी नाराजगी जताई है।
यह भी पढ़ेंः- मजीठिया से माफी मामलाः AAP में मचा घमासान, पार्टी के पंजाब अध्यक्ष पद से भगवंत मान ने दिया इस्तीफा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब चुनाव के दौरान अकाली नेता और पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया पर ड्रग्स तस्करी के लगाए गए आरोपों के मामले में माफी मांग ली, जिसके बाद आम आदमी पार्टी (आप) में आपसी कलह शुरू हो गई। पार्टी के भीतर छिड़ी लड़ाई के बीच पंजाब से आप पार्टी के अध्यक्ष भगवंत मान ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस इस्तीफे की जानकारी ट्वीटर के जरिए दी। भगवंत ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं पंजाब के आप के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं, लेकिन पंजाब में मेरी लड़ाई ड्रग माफियाओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी की तौर पर जारी रहेगी।'
जानें क्या है मामला
पंजाब चुनाव के दौरान केजरीवाल ने नशे का मुद्दा उठाते हुए इसके लिए बिक्रम मजीठिया को जिम्मेदारी ठहराया था और कहा था कि अगर उनकी सरकार राज्य में बनेगी तो वह जेल में होंगे। इस पर बिक्रम सिंह मजीठिया ने अमृतसर जिला अदालत में अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और आशीष खेतान पर मानहानि का केस कर दिया था। इस मानहानि केस के बाद अब अचानक से इस मामले में माफी मांगी है, जबकि कहा जा रहा है कि केजरीवाल ने ये माफी इसलिए मांगी है क्योकि उनको लग रहा है कि कोर्ट का फैसला उनके खिलाफ आएगा।