मजीठिया से माफी मामलाः AAP में मचा घमासान, पार्टी के पंजाब अध्यक्ष पद से भगवंत मान ने दिया इस्तीफा 

By रामदीप मिश्रा | Published: March 16, 2018 11:13 AM2018-03-16T11:13:18+5:302018-03-16T11:26:30+5:30

सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगने के बाद आम आदमी पार्टी के भीतर रार छिड़ गई। इस बीच पंजाब से आप पार्टी के अध्यक्ष भगवंत मान ने इस्तीफा दे दिया है। 

bhagwant mann resigns as a president of AAP Punjab | मजीठिया से माफी मामलाः AAP में मचा घमासान, पार्टी के पंजाब अध्यक्ष पद से भगवंत मान ने दिया इस्तीफा 

मजीठिया से माफी मामलाः AAP में मचा घमासान, पार्टी के पंजाब अध्यक्ष पद से भगवंत मान ने दिया इस्तीफा 

नई दिल्ली, 16 मार्च: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब चुनाव के दौरान अकाली नेता और पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया पर ड्रग्स तस्करी के लगाए गए आरोपों के मामले में माफी मांग ली, जिसके बाद आम आदमी पार्टी (आप) में आपसी कलह शुरू हो गई। पार्टी के भीतर छिड़ी लड़ाई के बीच पंजाब से आप पार्टी के अध्यक्ष भगवंत मान ने इस्तीफा दे दिया है। 

उन्होंने इस इस्तीफे की जानकारी ट्वीटर के जरिए दी। भगवंत ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं पंजाब के आप के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं, लेकिन पंजाब में मेरी लड़ाई ड्रग माफियाओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी की तौर पर जारी रहेगी।'


आपको बता दें कि पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने खुद एक खत को सभी के सामने दिखाया था, जिसमें केजरीवाल ने माफी मांगी। अरविंद केजरीवाल ने बिक्रम सिंह मजीठिया से पंजाब चुनाव प्रचार के दौरान रैलियों, मजीठिया और उनके परिवार पर लगाए गए ड्रग्स तस्करी के तमाम आरोप लगाए थे जिस पर माफी मांगी।

इस पर कुमार विश्वास ने बिना केजरीवाल के नाम लिए ट्वीट करके उनको थूक कर चाटने वाला करार दिया। केजरीवाल के माफीनामे के बाद विश्वास ने ट्वीट करके कहा 'एकता बाँटने में माहिर है, खुद की जड़ काटने में माहिर है, हम क्या उस शख़्स पर थूकें जो खुद, थूक कर चाटने में माहिर है'।

जानें क्या है मामला

पंजाब चुनाव के दौरान केजरीवाल ने नशे का मुद्दा उठाते हुए इसके लिए बिक्रम मजीठिया को जिम्मेदारी ठहराया था और कहा था कि अगर उनकी सरकार राज्य में बनेगी तो वह जेल में होंगे। इस पर बिक्रम सिंह मजीठिया ने अमृतसर जिला अदालत में अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और आशीष खेतान पर मानहानि का केस कर दिया था। इस मानहानि केस के बाद अब अचानक से इस मामले में माफी मांगी है, जबकि कहा जा रहा है कि केजरीवाल ने ये माफी इसलिए मांगी है क्योकि उनको लग रहा है कि कोर्ट का फैसला उनके खिलाफ आएगा।

Web Title: bhagwant mann resigns as a president of AAP Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे