केजरीवाल ने दिल्ली की सुरक्षा पर उठाए सवाल, कहा-जब दिल्ली पुलिस के उप-निरीक्षक की हत्या हो गई तो हम आप कौन हैं?

By भाषा | Updated: May 21, 2019 00:03 IST2019-05-21T00:03:31+5:302019-05-21T00:03:31+5:30

पुलिस ने बताया कि शाहदरा के विवेक विहार में पुलिस अधिकारी रविवार रात आरोपी की अपने मोबाइल में वीडिया बना रहा था जब उसने उस पर हमला कर दिया, जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया था।

Arvind Kejriwal comment on SI Dead in Vivek Vihar After Alleged Scuffle | केजरीवाल ने दिल्ली की सुरक्षा पर उठाए सवाल, कहा-जब दिल्ली पुलिस के उप-निरीक्षक की हत्या हो गई तो हम आप कौन हैं?

केजरीवाल ने दिल्ली की सुरक्षा पर उठाए सवाल, कहा-जब दिल्ली पुलिस के उप-निरीक्षक की हत्या हो गई तो हम आप कौन हैं?

Highlightsकेजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ विवेक विहार में कल रात दिल्ली पुलिस के उप-निरीक्षक की हत्या की खबर बेहद चौंकानें वाली है। पुलिस के अनुसार भादंवि के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत विवेक विहार पुलिस थाने में आरोपी विजय उर्फ भूरी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

राष्ट्रीय राजधानी में एक पुलिस उप-निरीक्षक की एक संदिग्ध द्वारा हत्या किए जाने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि जब शहर में पुलिस अधिकारी ही सुरक्षित नहीं है तो दिल्लीवासियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ विवेक विहार में कल रात दिल्ली पुलिस के उप-निरीक्षक की हत्या की खबर बेहद चौंकानें वाली है। दिल्लीवासियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा जब पुलिस खुद ही सुरक्षित नहीं है? भगवान राजकुमार जी के परिवार को हिम्मत दे।’’ पुलिस ने बताया कि शाहदरा के विवेक विहार में पुलिस अधिकारी रविवार रात आरोपी की अपने मोबाइल में वीडिया बना रहा था जब उसने उस पर हमला कर दिया, जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया था।

पुलिस के अनुसार भादंवि के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत विवेक विहार पुलिस थाने में आरोपी विजय उर्फ भूरी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि भूरी की आपराधिक पृष्ठभूमि है। उन्होंने बताया कि अधिकारी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि हमले में अन्य लोग भी शामिल थे या नहीं।

Web Title: Arvind Kejriwal comment on SI Dead in Vivek Vihar After Alleged Scuffle

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे