केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में 'आप' 26 मार्च को पीएम आवास का करेगी घेराव, नहीं मनाएगी होली

By रुस्तम राणा | Published: March 22, 2024 08:04 PM2024-03-22T20:04:04+5:302024-03-22T20:06:10+5:30

शुक्रवार को आप नेता और दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में 26 मार्च को पूरी दिल्ली में पीएम आवास का घेराव किया जाएगा...''

Arvind Kejriwal Arrested: AAP will gherao PM's residence on March 26 in protest against Kejriwal's arrest | केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में 'आप' 26 मार्च को पीएम आवास का करेगी घेराव, नहीं मनाएगी होली

केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में 'आप' 26 मार्च को पीएम आवास का करेगी घेराव, नहीं मनाएगी होली

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में 26 मार्च को प्रधानमंत्री आवास का घेरा करने का फैसला लिया है। पार्टी इससे पहले 25 मार्च को जनता के बीच जाकर केंद्र के खिलाफ वातावरण बनाने का प्रयास करेगी। साथ ही पार्टी होली के कार्यक्रम को भी नहीं मनाने का फैसला किया है। गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी ने चुनाव आयोग से भी इसकी शिकायत की है। दिल्ली की विवादित नई शराब नीति मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है।

इसी मामले में पार्टी के पहले से ही तीन बड़े नेता सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह पहले ही इस मामले में सलाखों के पीछे हैं। अब पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। हालांकि अपने शीर्ष नेता की गिरफ्तारी के बाद पार्टी लगातार प्रदर्शन कर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साध रही है। पार्टी को विपक्ष के इंडिया गठबंधन के कई नेताओं का समर्थन भी मिल रहा है।  

शुक्रवार को आप नेता और दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा, "आज भारतीय गठबंधन के नेताओं ने चुनाव आयोग से मुलाकात की है...और इस (अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी) पर कार्रवाई का अनुरोध किया है...इस साल होली कार्यक्रम नहीं होगा। 25 को'' मार्च में हम लोगों के पास जाएंगे और उन्हें बताएंगे कि देश में क्या हो रहा है... दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में 26 मार्च को पूरी दिल्ली में पीएम आवास का घेराव किया जाएगा...''

आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार रात दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार कर लिया था। ईडी ने केजरीवाल को आज अदालत में पेश किया और उनकी 10 दिन की हिरासत मांगी। अदालत के आदेश की प्रतीक्षा है।

Web Title: Arvind Kejriwal Arrested: AAP will gherao PM's residence on March 26 in protest against Kejriwal's arrest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे