'भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी के साथ छपे लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर', अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से की अपील

By विनीत कुमार | Updated: October 26, 2022 12:11 IST2022-10-26T11:38:53+5:302022-10-26T12:11:56+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपील की है कि भारतीय करेंसी पर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की भी फोटो महात्मा गांधी की तस्वीर के साथ लगाई जाए। उन्होंने इसके लिए इंडोनेशिया का उदाहरण दिया।

Arvind Kejriwal appeal to PM Modi to put photo of Ganesh and maa Laxmi on currency notes with Gandhi ji | 'भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी के साथ छपे लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर', अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से की अपील

भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी के साथ छपे लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर: अरविंद केजरीवाल

Highlightsभारतीय करंसी नोट पर लक्ष्मी और गणेश का चित्र होगा तो हमारा देश और समृद्ध होगा: अरविंद केजरीवाल देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए बहुत प्रयास के साथ-साथ देवी-देवताओं के आशीर्वाद की भी जरूरत: केजरीवालअगर इंडोनेशिया ऐसा कर सकता है, गणेश जी को चुन सकता है, तो हम भी कर सकते हैं: केजरीवाल

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी के साथ-साथ माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीर लगाने की भी मांग की है। केजरीवाल ने बुधवार को ये अपील की।

केजरीवाल ने कहा कि अगर भारतीय करंसी नोट पर लक्ष्मी और गणेश का चित्र होगा तो हमारा देश और समृद्ध होगा। उन्होंने कहा, 'नए करंसी नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर के बगल में लक्ष्मी और गणेश के चित्र प्रकाशित किए जा सकते हैं।' 

'इंडोनेशिया कर सकता है तो हम क्यों नहीं?'

केजरीवाल ने कहा, 'जैसा कि मैं कह चुका हूं कि हमें अपने देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए बहुत प्रयास करना है। लेकिन इसके साथ ही हमें देवी-देवताओं के आशीर्वाद की आवश्यकता है। नोटों पर गणेश की तस्वीर होने पर पूरे देश को आशीर्वाद मिलेगा। एक तरफ गणेश जी और लक्ष्मी जी और दूसरी तरफ गांधी जी।'

केजरीवाल ने आगे कहा, 'अगर इंडोनेशिया ऐसा कर सकता है, गणेश जी को चुन सकता है, तो हम भी कर सकते हैं... मैं इसके लिए अपील करने के लिए कल या परसों केंद्र को पत्र लिखूंगा...हमें आर्थिक स्थिति से निपटाने के प्रयासों के अलावा सर्वशक्तिमान के आशीर्वाद की आवश्यकता है।'

बता दें कि इंडोनेशिया के 20,000 रुपये के नोट पर भगवान गणेश की तस्वीर लगी गुई है।


केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव का भी जिक्र किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, 'हम दिल्ली नगर निगम के चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दिल्ली के लोग भाजपा को खारिज कर देंगे।' उन्होंने साथ ही दावा किया कि दिल्ली के निवासियों के प्रयासों से राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर कम हुआ है।

Web Title: Arvind Kejriwal appeal to PM Modi to put photo of Ganesh and maa Laxmi on currency notes with Gandhi ji

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे