अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में बाजार में लगी भीषण आग, 200 से ज्यादा दुकानें हुई स्वाहा

By विनीत कुमार | Updated: October 25, 2022 14:37 IST2022-10-25T14:34:29+5:302022-10-25T14:37:57+5:30

अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में स्थानीय बाजार में आग लगने की घटना मंगलवार तड़के करीब 3.30 बजे हुई। माना जा रहा है कि पटाखों या दीये से आग लगने की ये घटना हुई।

Arunachal Pradesh Itanagar market fire over 200 Shops burnt | अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में बाजार में लगी भीषण आग, 200 से ज्यादा दुकानें हुई स्वाहा

अरुणाचल प्रदेश में 200 से ज्यादा दुकाने राख (प्रतीकात्मक तस्वीर)

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में एक बाजार में मंगलवार सुबह भीषण आग में कम से कम 200 दुकानें जलकर राख हो गईं। पुलिस ने बताया कि सुबह करीब साढ़े तीन बजे लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ।

अनुमान है कि ईटानगर के पास नाहरलागुन डेली मार्केट में भीषण आग में 3 करोड़ से अधिक की संपत्ति और सामान नष्ट हो गए, जो कथित तौर पर इलाके के एक घर में दीवाली पर जलाए गए पटाखों या दीयों के कारण हुआ था। अधिकारियों ने कहा कि आग कुछ ही समय में फैल गई क्योंकि दुकानें बांस और लकड़ी से बनी थीं।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि बाजार से दमकल केंद्र करीब होने के बावजूद दमकल अधिकारी समय पर पहुंचने में विफल रहे। दुकानदारों ने कहा कि जब मामले की सूचना देने के लिए दमकल कार्यालय पहुंचे तो कोई कर्मी वहां नहीं मिला। उन्होंने यह भी दावा किया कि जब दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तो उनके पास पर्याप्त पानी भी नहीं था।

दुकानदारों ने आरोप लगाया कि इंजन को फिर से भरने के लिए कर्मियों को लंबी दूरी तय करनी पड़ी और वे सुबह 5 बजे के आसपास ही पानी लेकर वापस आ सके। इस समय तक बाजार का अधिकांश हिस्सा आग की लपटों में डूब चुका था।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार नाहरलगुन बाजार कल्याण समिति के अध्यक्ष किपा नाई ने कहा, 'पुलिस ने भी कार्रवाई नहीं की। उन सभी को अपने काम का पालन करने में विफलता के लिए सेवा से बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए।'

अरुणाचल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एसीसी एंड आई) के अध्यक्ष तार नचुंग ने मांग की है कि ड्यूटी पर jus सभी अग्निशमन कर्मियों को लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया जाए।

उन्होंने कहा कि यह सरकार की विफलता है कि उसने आग बुझाने के लिए आवश्यक न्यूनतम बुनियादी ढांचा भी स्थापित नहीं किया है, जैसे कि पानी भरने की जगहें, जिसे तुरंत राजधानी में विभिन्न स्थानों पर उपलब्ध कराया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, 'अगर राजधानी के बीचोंबीच यही हाल है तो दूसरे जिलों के क्या हाल होंगे।' वहीं, ईटानगर के विधायक टेची कासो ने पत्रकारों से कहा कि राज्य सरकार एसीसी एंड आई (ACC&I) के सहयोग से बाजार का पुनर्निर्माण करेगी।

Web Title: Arunachal Pradesh Itanagar market fire over 200 Shops burnt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे