अरुणाचल प्रदेश: लुगुथांग मठ से चोरी हुई पवित्र पुस्तक बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार

By अंजली चौहान | Updated: May 26, 2023 13:13 IST2023-05-26T13:01:50+5:302023-05-26T13:13:08+5:30

अरुणाचल प्रदेश में चोरी हुई पवित्र पुस्तक को पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया गया है और इसके आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

Arunachal Pradesh Holy book stolen from Luguthang monastery recovered four accused arrested | अरुणाचल प्रदेश: लुगुथांग मठ से चोरी हुई पवित्र पुस्तक बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार

(photo credit: ANI)

Highlightsअरुणाचल प्रदेश में चोरी हुई पवित्र किताब को सुरक्षित बरामद कर लिया गया हैपुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया गया हैपुस्तक पिछले महीने चोरी की गई थी

इटानगर: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में लुगुथांग मठ से चोरी हुई स्वर्ण पवित्र पुस्तक को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। अरुणाचल पुलिस ने पुस्तक को चोरी करने के आरोप में चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है जो कि मेरागोह गांव के रहने वाले हैं।

दरअसल, ऐतिहासिक महत्व रखने वाला स्वर्ण ग्रंथ पिछले महीने चोरी हो गया था। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस लगातार इस पवित्र ग्रंथ को खोजने में लगी हुई थी।

पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि करीब 9 घंटों की ट्रेकिंग के बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। 

गौरतलब है कि लुगुथांग अरुणाचल प्रदेश के तवांग में सबसे दूरस्थ गांवों में से एक है।

तवांग सब सब इंस्पेक्टर पेमा वांग्चु के नेतृत्व में एक टीम ने लुगुथांग मठ की चोरी के मामले को सुलझाया। जिसमें गोल्डन होली बुक (सेर चोई) चोरी हो गई थी, जिसमें 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी और मेरागोह गांव से चोरी की गई संपत्ति की बरामदगी 9-9 के बाद हुई थी।

जानकारी के अनुसार, तवांग/जंग पुलिस द्वारा लुगुथांग चोरी मामले का पता लगाया गया और लुगुथांग गोन्पा (मठ) से 28 अप्रैल की रात को चुराई गई पवित्र पुस्तक गेटोंगपा चोई की चोरी हुई संपत्ति बरामद की गई।

लुगुथांग गांव के गांव बूरा ने थिंगबू के अतिरिक्त सहायक आयुक्त पेमटन मोनपा के माध्यम से जंग पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बता दें कि 28 अप्रैल की रात को कुछ अज्ञात बदमाश लुगुथांग गांव गोनपा के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घुसे और सोने से लिखी करीब 35 किलो वजन की एक पुरानी बौद्ध पवित्र पुस्तक उठा ले गए। 

Web Title: Arunachal Pradesh Holy book stolen from Luguthang monastery recovered four accused arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे