अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जनरल रावत के निधन पर कहा; दिवंगतों को सद्गगति प्राप्त हो

By भाषा | Updated: December 8, 2021 22:12 IST2021-12-08T22:12:59+5:302021-12-08T22:12:59+5:30

Arunachal Pradesh Chief Minister said on the death of Gen Rawat; may the dead be blessed | अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जनरल रावत के निधन पर कहा; दिवंगतों को सद्गगति प्राप्त हो

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जनरल रावत के निधन पर कहा; दिवंगतों को सद्गगति प्राप्त हो

ईटानगर, आठ दिसंबर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बुधवार को तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य रक्षा कर्मियों के निधन पर शोक व्यक्त किया।

देश के पहले सीडीएस जनरल रावत दुर्घटना के समय रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन जा रहे थे।

खांडू ने ट्वीट किया, ''आज दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी, उनकी पत्नी मैडम मधुलिका रावत जी और 11 अन्य रक्षा कर्मियों के निधन की दुखद खबर से बेहद दुखी हूं।''

खांडू ने कहा, ''मैं इन वीर लोगों के निधन पर शोक में पूरे देश के साथ हूं। दिवंगतों को सद्गति (मोक्ष) प्राप्त हो।''

इस दुर्घटना में केवल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की जान बच पाई है। उनका वेलिंगटन में सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है। भारतीय वायु सेना दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिये जांच का आदेश दे चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arunachal Pradesh Chief Minister said on the death of Gen Rawat; may the dead be blessed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे