अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ‘ट्रांस अरुणाचल ड्राइव’ 2021 की शुरुआत की
By भाषा | Updated: April 7, 2021 20:46 IST2021-04-07T20:46:06+5:302021-04-07T20:46:06+5:30

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ‘ट्रांस अरुणाचल ड्राइव’ 2021 की शुरुआत की
ईटानगर, सात अप्रैल अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बुधवार को ‘ट्रांस अरुणाचल ड्राइव 2021’ को हरी झंडी दिखायी। इस यात्रा के तहत राज्य में 2,500 किलोमीटर की दूरी तय की जायेगी।
पर्यटन के संबंध में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य के पूर्वी भाग में नामसई से यात्रा की शुरुआत हुई और यह पश्चिम में तवांग तक जाएगी।
कार्यक्रम की शुरुआत के बाद खांडू ने कहा, ‘‘2020 में अप्रत्याशित हालात के बाद पर्यटन उद्योग को पटरी पर लाने और कोविड-19 मुक्त अरुणाचल प्रदेश में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए हमें ट्रांस अरुणाचल ड्राइव की शुरुआत करते हुए खुशी हो रही है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि सदस्यों के लिए यह यादगार यात्रा होगी और उन्हें सांस्कृतिक समृद्धता का अहसास होगा। समूचा राज्य रोमांचक खेलों के लिए अनुकूल स्थल है क्योंकि देश का पूर्वोत्तर क्षेत्र ड्राइविंग के लिहाज से पसंदीदा स्थान के तौर पर उभरा है।’’
खांडू ने कहा, ‘‘देश के विभिन्न राज्यों के सैलानी हमसे जुड़े हैं। हमें उनका अनुकूल और सुरक्षित प्रवास सुनिश्चित करना होगा।’’
मुख्यमंत्री ने ऐसी अनूठी पहल के लिए पर्यटन विभाग का शुक्रिया अदा किया।
ट्रांस-अरुणाचल राजमार्ग को एनएच-13 भी कहा जाता है। दो लेन की यह राजमार्ग परियोजना पश्चिम में तवांग से पूर्व में कनुबारी तक विस्तारित है और इसके बीच की दूरी 1559 किलोमीटर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।