अरुणाचल प्रदेश ने बढ़ते कोविड के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए और टीके मांगे

By भाषा | Updated: July 13, 2021 22:27 IST2021-07-13T22:27:29+5:302021-07-13T22:27:29+5:30

arunachal pradesh asks for more vaccines to curb rising covid cases | अरुणाचल प्रदेश ने बढ़ते कोविड के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए और टीके मांगे

अरुणाचल प्रदेश ने बढ़ते कोविड के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए और टीके मांगे

ईटानगर, 13 जुलाई अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने मंगलवार को राज्य को कोविड-19 के टीकों की आपूर्ति बढ़ाने की मांग की, क्योंकि प्रदेश में अभी तक उसकी क्षमता के अनुरूप टीकाकरण नहीं हो पा रहा है।

खांडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों की वर्चुअल बैठक में कहा कि राज्य की जहां रोजाना 15,000 लोगों का टीकाकरण करने की क्षमता है, वहीं सिर्फ 10,000 लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।

उन्होंने अनुरोध किया, ’’चूंकि हमारी क्षमता प्रति दिन 5,000 और लोगों को टीका लगाने की है, इसलिये हमारा कोटा वर्तमान के मुकाबले बढ़ाया जा सकता है।’’

अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार को कोविड​​​​-19 के अब तक के सर्वाधिक 566 नए मामले सामने आए।

खांडू ने कहा कि राज्य में, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य कर्मी प्रशासन के सहयोग से सराहनीय काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई टीकाकरण दल दूर-दराज के इलाकों में लोगों को टीका लगाने के लिए कठिन मौसम में पैदल यात्रा कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: arunachal pradesh asks for more vaccines to curb rising covid cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे