अरुणाचल प्रदेश में सेना का रुद्र हेलिकॉप्टर क्रैश, मौके पर रेस्क्यू टीमें भेजी गईं, घटनास्थल तक जाने के लिए सड़क तक नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 21, 2022 12:13 PM2022-10-21T12:13:08+5:302022-10-21T12:51:24+5:30

गुवाहाटी के रक्षा PRO ने बताया कि मौके पर रेस्क्यू टीम भेजी गई है। दुर्घटनास्थल सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ नहीं है।

Arunachal Pradesh A military chopper alh crashed near singging village 25 kms away from the Tuting headquarters | अरुणाचल प्रदेश में सेना का रुद्र हेलिकॉप्टर क्रैश, मौके पर रेस्क्यू टीमें भेजी गईं, घटनास्थल तक जाने के लिए सड़क तक नहीं

अरुणाचल प्रदेश में सेना का रुद्र हेलिकॉप्टर क्रैश, मौके पर रेस्क्यू टीमें भेजी गईं, घटनास्थल तक जाने के लिए सड़क तक नहीं

Highlightsहादसा ऊपरी सियांग जिले में तूतिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर हुआ।गुवाहाटी के रक्षा PRO ने बताया कि मौके पर रेस्क्यू टीम भेजी गई है।

गुवाहाटी/ईटानगरः ऊपरी सियांग जिले में तूतिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास आज एक सैन्य हेलिकॉप्टर (ALH) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गुवाहाटी के रक्षा PRO ने बताया कि मौके पर रेस्क्यू टीम भेजी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्घटनास्थल सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ नहीं है। 

 अपर सियांग जिले के उपायुक्त शाश्वत सौरभ ने कहा, "हमने खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया है और दुर्घटनास्थल पर टीमों को भेजा है। यात्रियों की संख्या और उनकी स्थिति के बारे में अभी कोई और जानकारी उपलब्ध नहीं है।" 

अपर सियांग के पुलिस अधीक्षक जुमर बसर ने कहा कि दुर्घटना का स्थान बहुत दूर है। दुर्घटनास्थल का निकटतम गांव जिला मुख्यालय यिंगकिओंग से लगभग 140 किमी दूर स्थित है। और दुर्घटनास्थल तक पहुंचने में कई घंटे लगते हैं। हमने एक टीम को वहां भेजा है। एक बार जब वे साइट पर पहुंचेंगे, तो अधिक जानकारी पता चल जाएगी।

बता दें कि इससे पहले 12 अक्टूबर को भारतीय नौसेना का मिग-29के विमान तकनीकी खराबी के बाद गोवा तट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

Web Title: Arunachal Pradesh A military chopper alh crashed near singging village 25 kms away from the Tuting headquarters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे