अरुणाचल सरकार ने कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों के सख्त अनुपालन का आदेश दिया

By भाषा | Updated: February 24, 2021 19:26 IST2021-02-24T19:26:17+5:302021-02-24T19:26:17+5:30

Arunachal government orders strict compliance with guidelines related to Kovid-19 | अरुणाचल सरकार ने कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों के सख्त अनुपालन का आदेश दिया

अरुणाचल सरकार ने कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों के सख्त अनुपालन का आदेश दिया

ईटानगर, 24 फरवरी अरुणाचल प्रदेश सरकार ने बुधवार को जिलों में प्राधिकारियों को परामर्श जारी करते हुए कोविड-19 अनुकूल व्यवहार और अन्य दिशानिर्देशों का सख्त अनुपालन करने का आदेश दिया ताकि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोका जा सके।

महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हाल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को मद्देनजर यह परामर्श जारी किया गया है।

प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव पी पार्थिबन द्वारा जारी परामर्श में कहा गया है कि भारत में कोराना वायरस के उत्परिवर्तित स्वरूपों से संक्रमण के बढ़ते मामलों और देश भर में लोगों की आवाजाही के मद्देनजर यह संभव है कि पर्याप्त एहतियात न बरते जाने की सूरत में प्रदेश में भी ऐसी स्थिति बन जाए।

उन्होंने जिला चिकित्सा अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि जांच का स्तर पर्याप्त रूप से बरकरार रहे और साथ ही आरटी-पीसीआर तथा ट्रूनेट जांच का अनुपात बढ़ाने पर जोर दिया जाए।

अधिकारियों ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में फिलहाल कोविड-19 के चार उपचाराधीन मरीज है जबकि 16,776 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में महामारी से अब तक 56 लोगों की जान जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arunachal government orders strict compliance with guidelines related to Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे