अरुण जेटली ने लगाया आरोप- ब्रिटिश कंपनी बैकॉप्स में डायरेक्टर हैं राहुल और प्रियंका गांधी

By विकास कुमार | Updated: May 4, 2019 16:48 IST2019-05-04T16:32:34+5:302019-05-04T16:48:18+5:30

अरुण जेटली ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 28 मई 2002 को भारत में एक कंपनी बनती है बैकऑप्स प्राइवेट लिमिटेड. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी इसके डायरेक्टर बनते हैं.

Arun Jaitley targets rahul gandhi and priyanka gandhi on british company backops | अरुण जेटली ने लगाया आरोप- ब्रिटिश कंपनी बैकॉप्स में डायरेक्टर हैं राहुल और प्रियंका गांधी

अरुण जेटली ने लगाया आरोप- ब्रिटिश कंपनी बैकॉप्स में डायरेक्टर हैं राहुल और प्रियंका गांधी

Highlightsअरुण जेटली दिल्ली में प्रेस को संबोधित कर रहे थे.राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बैकॉप्स कंपनी में डायरेक्टर हैं ऐसा जेटली ने मीडिया को बताया.

अरुण जेटली ने दिल्ली में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ब्रिटिश कंपनी बैकॉप्स में डायरेक्टर हैं.

अरुण जेटली ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 28 मई 2002 को भारत में एक कंपनी बनती है बैकऑप्स प्राइवेट लिमिटेड. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी इसके डायरेक्टर बनते हैं.

21 अगस्त 2003 में ब्रिटेन में भी इसी नाम से एक कंपनी बनती है. उसके डायरेक्टर राहुल गांधी और एक अमेरिकी नागरिक बनते हैं.

उन्होंने आगे कहा, "इस कंपनी के कोई मैन्यूफेक्चरिंग यूनिट नहीं है. ये एक तरह से लाइजनिंग करने वाली कंपनी है. यानी हम प्रभाव से आपका काम कराएंगे और बदले में पैसा लेंगे. ये इसका उद्देश्य था".



 

अरुण जेटली ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के बिज़नेस पार्टनर ने यूपीए सरकार में डिफेंस ऑफसेट के तहत ठेका हासिल किए. 



 

Web Title: Arun Jaitley targets rahul gandhi and priyanka gandhi on british company backops