अनुच्छेद 370 को हटाए जाने को लेकर लोकसभा में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बताया वास्तव में क्यों है आज एक काला दिन? 

By रामदीप मिश्रा | Published: August 6, 2019 04:26 PM2019-08-06T16:26:55+5:302019-08-06T16:33:03+5:30

राज्य सभा में पास होने के बाद मंगलवार (06 अगस्त) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2019, लोकसभा पेश किया, जहां गरमा-गरम बहस हो रही है।

article 370: Why we think it is indeed a black day, Because Omar Abdullah and Mehbooba Mufti are under arrest says Shashi Tharoor | अनुच्छेद 370 को हटाए जाने को लेकर लोकसभा में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बताया वास्तव में क्यों है आज एक काला दिन? 

Photo: LSTV

राज्य सभा में पास होने के बाद मंगलवार (06 अगस्त) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2019, लोकसभा पेश किया, जहां गरमा-गरम बहस हो रही है। इस दौरान कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार पर उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती की गिरफ्तारी को लेकर हमला बोला।

शशि थरूर ने कहा कि हम क्यों सोचते हैं कि यह वास्तव में एक काला दिन है, क्योंकि जम्मू-कश्मीर के दो पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती की गिरफ्तारी हो रही है और हमारे अपने सहयोगी फारूक अब्दुल्ला की स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं है। हम अब भी जानना चाहते हैं कि वह कहां है?


हालांकि इससे पहले राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने फारूक अब्दुल्ला को लेकर कहा था कि लोकसभा में मैं 462 सीट पर बैठती हूं। फारूक अब्दुल्ला सीट 461 पर बैठते हैं। वह जम्मू-कश्मीर से चुने गए हैं। हम उन्हें आज नहीं सुन सकते। अगर आप मुझसे पूछेंगे तो यह बहस अधूरी रह जाएगी। सुले की इस बात को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला को न तो हिरासत में लिया गया और न ही गिरफ्तार किया गया। वह अपनी मर्जी से अपने घर पर हैं। 

इधर, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का बयान आया है और उन्होंने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह झूठ बोल रहे हैं और उन्हें उनके घर में नज़रबंद किया गया था। 81 वर्षीय अब्दुल्ला ने कहा, "मुझे मेरे घर में नजरबंद किया गया था...मैं दुखी हूँ कि गृहमंत्री इस तरह झूठ बोल रहे हैं।" 

खबरों के अनुसार, नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को पिछले कुछ दिनों से हिरासत में नजरबंद रखा हुआ था। उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को सोमवार शाम आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया।

Web Title: article 370: Why we think it is indeed a black day, Because Omar Abdullah and Mehbooba Mufti are under arrest says Shashi Tharoor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे