अनुच्छेद 370ः कश्मीर में तीन अगस्त से बंद ट्रेन सेवा, मंगलवार से फिर शुरू

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 11, 2019 07:13 PM2019-11-11T19:13:41+5:302019-11-11T19:27:08+5:30

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक कश्मीर घाटी में सुरक्षित परिचालन के संबंध में समुचित कदम उठाए जाने और जम्मू कश्मीर के जीआरपी द्वारा आश्वासन के बाद फिरोजपुर मंडल 12 नवंबर से दो जोड़ी ट्रेनों को चलाकर श्रीनगर-बारामूला-श्रीनगर के बीच सीमित यात्री सेवाएं बहाल करेगा।’’

Article 370: Train service stalled in Kashmir from August 3, resumed on Tuesday | अनुच्छेद 370ः कश्मीर में तीन अगस्त से बंद ट्रेन सेवा, मंगलवार से फिर शुरू

सरकार की घोषणा से कुछ घंटे पहले इन्हें निलंबित कर दिया गया था।

Highlightsश्रीनगर-बारामुला के बीच सोमवार से कुछ मार्गों पर मिनी बसें चलने लगीं जबकि मंगलवार को ट्रेन सेवाएं भी बहाल कर दी जाएंगी।अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान खत्म करने के बाद से ही ट्रेन सेवाएं निलंबित हैं।

अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त किए जाने के पहले तीन अगस्त से कश्मीर घाटी में ठप हुई ट्रेन सेवा मंगलवार को बहाल होगी। उत्तरी रेलवे के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

केंद्र द्वारा पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने और इसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के फैसले के बाद घाटी में पाबंदियां लागू हैं। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक कश्मीर घाटी में सुरक्षित परिचालन के संबंध में समुचित कदम उठाए जाने और जम्मू कश्मीर के जीआरपी द्वारा आश्वासन के बाद फिरोजपुर मंडल 12 नवंबर से दो जोड़ी ट्रेनों को चलाकर श्रीनगर-बारामूला-श्रीनगर के बीच सीमित यात्री सेवाएं बहाल करेगा।’’

श्रीनगर-बारामुला के बीच सोमवार से कुछ मार्गों पर मिनी बसें चलने लगीं जबकि मंगलवार को ट्रेन सेवाएं भी बहाल कर दी जाएंगी। केन्द्र सरकार के पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान खत्म करने के बाद से ही ट्रेन सेवाएं निलंबित हैं।

सरकार की घोषणा से कुछ घंटे पहले इन्हें निलंबित कर दिया गया था। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि घाटी में तीन महीने के बंद के बाद रेलवे ने पहली बार प्रयोग के तौर पर ट्रेन को चलाया। उन्होंने कहा, ‘‘श्रीनगर-बारामुला के बीच कल मंगलवार को ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी, जबकि श्रीनगर-बनिहाल के बीच ट्रेन सेवाएं कुछ दिन बाद सुरक्षा जांच और ‘ट्रायल रन’ करके शुरू की जाएंगी।’’ रेलवे ने लाइन की संपूर्ण सुरक्षा जांच करने के बाद सोमवार को इस मार्ग पर दो सफल ‘ट्रायल रन’ किए गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि बतवारा-बाटमूला मार्ग के बीच पांच अगस्त के बाद पहली बार मिनी बसें चली। उन्होंने बताया कि अंतरजिला कैब और ऑटा रिक्शा भी घाटी में अन्य स्थानों पर सड़कों पर नजर आए। अधिकारियों ने बताया कि निजी वाहन बिना किसी रुकावट सड़कों पर चल रहे हैं और शहर के कुछ इलाकों में यातायात धीमा भी रहा।

यातायात विभाग ने यातायात प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त कर्मी तैनात किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि सुबह केवल कुछ घंटों के लिए बाजार खुले और दिन में वे बंद हो गए। गत पांच अगस्त से ही प्री-पैड फोन और सभी इंटरनेट सेवाएं निलंबित है। 

Web Title: Article 370: Train service stalled in Kashmir from August 3, resumed on Tuesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे