सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आर पी सिंह ने सेना की तैयारी की समीक्षा के लिए शनिवार को जम्मू और पठानकोट में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अग्रिम इलाकों का दौरा किया।
अधिकारियों के अनुसार पश्चिमी कमान के पदेन कमांडर ने अपनी इस पहली यात्रा के दौरान योल कैंट और राइजिंग स्टार कोर के अग्रिम इलाकों का दौरा किया एवं वहां की वर्तमान स्थिति की समीक्षा भी की।
लेफ्टिनेंट जनरल सिंह योल, मामून और जम्मू में मुख्यालय और विभिन्न सैन्य इकाइयों में भी गये जहां उन्हें शत्रुओं और राष्ट्रविरोधी तत्वों के खतरों से निपटने की भारतीय सेना की तैयारी के बारे में बताया गया। उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह पिछले हफ्ते ही राजौरी, पुंछ, जम्मू, लद्दाख और उत्तरी कश्मीर के अग्रिम इलाकों का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने कश्मीर और जम्मू के अंदरूनी इलाकों का भी दौरा किया था।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा हटाने के खिलाफ पिछले कुछ दिनों में कश्मीर घाटी में छिट पुट प्रदर्शन हुए और इनमें से किसी प्रदर्शन में 20 से अधिक लोग शामिल नहीं हुए। मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘श्रीनगर/बारामूला में छिटपुट प्रदर्शन हुए और इनमें से किसी प्रदर्शन में 20 से अधिक लोग शामिल नहीं रहे।’’ प्रवक्ता ने कश्मीर में करीब 10,000 लोगों के प्रदर्शन की मीडिया में आयी खबर को ‘‘गढ़ा हुआ तथा गलत’’ बताते हुए खारिज कर दिया।