लाइव न्यूज़ :

Article 370: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के छोटे भाई भी हैं जम्मू में नजरबंद, 'कब छूटेंगे सभी नेता' बड़ा प्रश्न

By सुरेश डुग्गर | Updated: August 23, 2019 14:00 IST

संविधान के अनुच्छेद 370 को संशोधित किए जाने के बाद से जम्मू-कश्मीर के कई नेता घरों में नजरबंद हैं और वे कब स्वतंत्र दिखाई देंगे, यह बड़ा सवाल है। हैरानी की बात यह भी है कि सरकार में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के भाई को भी नजरबंद किया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देजन्मू-कश्मीर में कई नेता अब भी नजरबंद, घरों पर प्रशासन का सख्त पहराकेंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के भाई भी नजरबंद, नेताओं को कब छोड़ा जाएगा, इस पर सबकी नजरें टिकी हैं

सरकारी तौर पर 5 अगस्त के घटनाक्रम के बाद से ही सब कुछ सामान्य है के दावों के बीच अगर सिर्फ जम्मू की बात करें तो नजबरबंद किए गए दर्जनों राजनीतज्ञों की नजरबंदगी के प्रति प्रशासन अब भी मौन है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर वाकई सब कुछ सामान्य है तो जम्मू में भी नेताओं को नजरबंद क्यों किया गया है।

सिर्फ जम्मू जिले में ही दो दर्जन से अधिक वरिष्ठ राजनीतिज्ञों को उनके घरों में ‘नजरबंद’ किया गया है। चार व पांच अगस्त की रात से ही वे अपने घरों में ‘कैद’होकर रह गए हैं जबकि प्रशासन कहता है कि वे कहीं भी आने जाने के लिए स्वतंत्र हैं।

पर सच्चाई क्या है इन राजनीतिज्ञों के घरों के बाहर तैनात पुलिस दल बल को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है जो उन्हें घरों से बाहर नहीं निकलने दे रहे और मुलाकात करने आने वालों की गहन पूछताछ के बाद एकाध को ही घरों के भीतर जाने दे रहे हैं।

आप यह जानकर हैरान हो जाएंगें कि जिन दर्जनों नेताओं को जम्मू में नजरबंद किया गया है उनमें केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के छोटे भाई देवेंद्र राणा भी हैं। वे पूर्व विधायक हैं और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुला के राजनीतिक सलाहकार भी रह चुके हैं।

सिर्फ वही नहीं, नेकां के सुरजीत सिंह सलाथिया, डोगरा स्वाभिमान संगठन के अध्यक्ष और दो बार सांसद रह चुके चौधरी लाल सिंह, कांग्रेस के रमण भल्ला, नेकां के सज्जाद किचलू, पीडीपी के फिरदौस टाक, पैंथर्स पार्टी के हर्ष देव सिंह और यशपाल कुंडल समेत दर्जनों नेता नजरबंद हैं पर सरकार उन्हें नजरबंद नहीं मान रही।

जो राजनेता नजरबंद किए गए हैं उनमें आठ के करीब पूर्व मंत्री, दर्जन भर पूर्व विधायक भी हैं। यह बात अलग थी कि उस किसी नेता को नजरबंद नहीं किया गया था जो भाजपा से संबंधित था या फिर भाजपा की विचारधारा से सहमत था। दूसरे शब्दों में कहें तो प्रशासन के लिए सभी विपक्षी नेता शांति के लिए ‘खतरा’ साबित हो सकते हैं इसलिए 19 दिनों से वे अपने घरों में नजरबंद हैं।

इन नेताओं की नजरबंदगी कब खत्म होगी के प्रति न ही पुलिस अधिकारी कुछ बोलते थे और न ही राज्य प्रशासन के अधिकारी। वे तो एक स्वर में कहते थे कि उनकी ओर से इन नेताओं को नजरबंद करने का कोई आदेश जारी नहीं हुआ था। तो ऐसे में इन नेताओं के घरों के बाहर तैनात छोटे पुलिस अधिकारी सच में इतने ताकतवर कहे जा सकते हैं जो अपने स्तर पर ही उन्हें नजरबंद करने का फैसला लिए हुए हैं, के सवाल पर खामोशी जरूर अख्तियार की जा रही है।

टॅग्स :धारा ३७०आर्टिकल 35A (अनुच्छेद 35A)जम्मू कश्मीरमोदी सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट