अनुच्छेद 370ः गृह मंत्री अमित शाह से मिले डोभाल, कहा-घाटी में हालात सामान्य, 190 स्कूल खुले

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 19, 2019 04:29 PM2019-08-19T16:29:42+5:302019-08-19T16:30:03+5:30

अजित डोभाल काफी दिनों तक जम्मू-कश्मीर में ही थे और वहां की स्थिति पर करीब से नज़र बनाए हुए थे। अजित डोभाल दो दिन पहले से ही घाटी से दिल्ली लौटे हैं। इस बैठक में अमित शाह, अजित डोभाल के अलावा गृह सचिव राजीव गाबा और गृह मंत्रालय के अन्य बड़े अधिकारी शामिल हुए।

Article 370: Doval met Home Minister Amit Shah, situation normal in the valley, 190 schools open | अनुच्छेद 370ः गृह मंत्री अमित शाह से मिले डोभाल, कहा-घाटी में हालात सामान्य, 190 स्कूल खुले

हालांकि जम्मू क्षेत्र के कुछ इलाकों में अभी भी इंटरनेट सेवा बहाल नहीं की गई है।

Highlightsरिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटने के बाद इस वक्त कश्मीर में हालात सामान्य है।मीटिंग में जम्मू के हालात पर भी चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक जम्मू में जिंदगी पूरी तरह से पटरी पर आ गई है। 

अनुच्छेद 370 और जम्मू-कश्मीर की ताजा हालात पर गृह मंत्री अमित शाह ने एक बैठक की। बैठक में बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, गृह सचिव राजीव गौबा, आईबी चीफ अरविंद कुमार सहित गृह मंत्रालय के अन्य बड़े अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में घाटी की ताजा स्थिति का जायजा लिया गया।

बता दें कि अजित डोभाल काफी दिनों तक जम्मू-कश्मीर में ही थे और वहां की स्थिति पर करीब से नज़र बनाए हुए थे। अजित डोभाल दो दिन पहले से ही घाटी से दिल्ली लौटे हैं। 

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने पांच अगस्त से प्रशासनिक पाबंदियों से गुजर रहे जम्मू कश्मीर की वर्तमान स्थिति के बारे में सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बताया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कश्मीर घाटी से लौटने के बाद डोभाल की शाह के साथ यह पहली बैठक है।

वह घाटी में दस दिनों तक रुके थे और वहां उन्होंने हालात पर व्यक्तिगत रूप से नजर रखा था। एक अधिकारी ने बताया कि एनएसए ने गृहमंत्री को जम्मू कश्मीर की संपूर्ण स्थिति के बारे में बताया। केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा और अन्य शीर्ष अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद थे, जिसमें राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाये गये कदमों की समीक्षा की गयी।

अधिकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में लगायी गयी पाबंदियों से जुड़े मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा हुई। जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को केंद्र द्वारा निरस्त करने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के बाद से पांच अगस्त से संचार संपर्कों और लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगायी गयी है।

हालांकि, जम्मू क्षेत्र और कश्मीर घाटी के कुछ क्षेत्रों में क्रमिक ढंग से पाबंदियां हटायी गयी हैं लेकिन कई हिस्सों में अब भी प्रतिबंध है। 

रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटने के बाद इस वक्त कश्मीर में हालात सामान्य है, अबतक हिंसा की कोई खबर नहीं है। मीटिंग में जम्मू के हालात पर भी चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक जम्मू में जिंदगी पूरी तरह से पटरी पर आ गई है। हालांकि जम्मू क्षेत्र के कुछ इलाकों में अभी भी इंटरनेट सेवा बहाल नहीं की गई है।

गृह मंत्रालय में जम्मू-कश्मीर की ताजा हालात को लेकर चल रही बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, एनएनए अजित डोभाल, गृह सचिव राजीव गौबा, आईबी चीफ अरविंद कुमार मौजूद रहे. सूत्रों ने बताया कि खुफिया अधिकारियों ने राज्य की मौजूदा स्थिति से गृह मंत्रालय को अवगत कराया। कश्मीर में 190 स्कूल खुलने के बाद गृह मंत्री अमित शाह और एनएसए अजित डोभाल ने स्थिति का जायजा लिया, सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की।

Web Title: Article 370: Doval met Home Minister Amit Shah, situation normal in the valley, 190 schools open

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे