अनुच्छेद 370ः चिदंबरम का ट्वीट, महबूबा मुफ्ती की बेटी नजरबंद है, वह पूछती है क्यों? कोई जवाब नहीं है
By भाषा | Updated: August 19, 2019 19:07 IST2019-08-19T19:07:11+5:302019-08-19T19:07:25+5:30
उन्होंने तंज करते हुए ट्वीट किया, ‘‘जम्मू-कश्मीर में सबकुछ सामान्य है। स्कूल खुले हुए हैं लेकिन छात्र नहीं है। राज्य में सबकुछ सामान्य है। इंटरनेट फिर से बंद है। महबूबा मुफ्ती की बेटी नजरबंद है। वह पूछती है क्यों? कोई जवाब नहीं है।’’

राज्य के कई इलाकों में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम और कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर की स्थिति को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि मौजूदा हालात अब वहां सामान्य बात हो गई है।
उन्होंने तंज करते हुए ट्वीट किया, ‘‘जम्मू-कश्मीर में सबकुछ सामान्य है। स्कूल खुले हुए हैं लेकिन छात्र नहीं है। राज्य में सबकुछ सामान्य है। इंटरनेट फिर से बंद है। महबूबा मुफ्ती की बेटी नजरबंद है। वह पूछती है क्यों? कोई जवाब नहीं है।’’
जम्मू कश्मीर में सब कुछ "सामान्य" है। महबूबा मुफ्ती की बेटी हाउस अरेस्ट है। उसने पूछा क्यों? कोई जवाब नहीं है।
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) August 19, 2019
यदि आपको आश्चर्य हो रहा है कि ये क्या चल है तो कृपया समझें, यह नए तरह का "सामान्य" है।
चिदंबरम ने कहा, ‘‘अगर आपको हैरानी हो रही है कि यह सब क्या चल रहा है तो कृपया समझ लीजिए कि यह अब सामान्य बात हो गई है।’’ हाल ही में सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के कई प्रावधानों हटाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने का कदम उठाया था।
इसके बाद से ही राज्य के कई इलाकों में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम और कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं।