राजस्थान को एक से छह जुलाई के बीच कोविड टीके की करीब नौ लाख खुराक उपलब्ध कराई गई: केंद्र

By भाषा | Updated: July 6, 2021 20:38 IST2021-07-06T20:38:52+5:302021-07-06T20:38:52+5:30

Around nine lakh doses of Kovid vaccine were provided to Rajasthan between July 1 and 6: Center | राजस्थान को एक से छह जुलाई के बीच कोविड टीके की करीब नौ लाख खुराक उपलब्ध कराई गई: केंद्र

राजस्थान को एक से छह जुलाई के बीच कोविड टीके की करीब नौ लाख खुराक उपलब्ध कराई गई: केंद्र

नयी दिल्ली, छह जुलाई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि राजस्थान को एक से छह जुलाई के बीच कोविड-19 टीके की 8.89 लाख मुफ्त खुराक उपलब्ध कराई गई और राज्य को जुलाई की शेष अवधि के दौरान 39.51 अतिरिक्त खुराक उपलब्ध कराई जाएगी।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि कोविड टीके की खुराक की कमी के चलते कई जिलों में टीकाकरण रोकना पड़ा है।

मंत्रालय ने कहा कि एक जुलाई को राजस्थान के पास उपयोग में नहीं लाए गये टीकों की 1.69 लाख से अधिक खुराक उपलब्ध थी। गहलोत ने सोमवार को केंद्र से राज्य को पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था।

गहलोत ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा था, ‘‘राज्य में आज टीके की लगभग 70 हजार खुराक बची है, जो आज लगा दी जाएगी। टीकों की कमी के कारण आज भी अधिकांश जिलों में टीकाकरण बंद हो गया है। राजस्थान को आवश्यकता के मुताबिक टीके केन्द्र सरकार से नहीं मिल पा रहे हैं, जिसके कारण बार-बार टीकाकरण रुक जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Around nine lakh doses of Kovid vaccine were provided to Rajasthan between July 1 and 6: Center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे