सत्यापन के दौरान करीब 2.38 लाख टन कोयला गायब पाया पाया गया: तमिलनाडु के विद्युत मंत्री

By भाषा | Updated: August 20, 2021 18:14 IST2021-08-20T18:14:30+5:302021-08-20T18:14:30+5:30

Around 2.38 lakh tonnes of coal found missing during verification: Tamil Nadu Power Minister | सत्यापन के दौरान करीब 2.38 लाख टन कोयला गायब पाया पाया गया: तमिलनाडु के विद्युत मंत्री

सत्यापन के दौरान करीब 2.38 लाख टन कोयला गायब पाया पाया गया: तमिलनाडु के विद्युत मंत्री

रिकार्ड और स्टॉक के बीच विसंगति का आरोप लगाते हुए तमिलनाडु के विद्युत मंत्री वी सेंथिल बालाजी ने शुक्रवार को दावा किया कि उत्तरी चेन्नई के तापविद्युत संयंत्र का करीब 2.38 लाख टन कोयला गायब पाया गया है। यहां इन्नोर में नोर्थ चेन्नई थर्मल पावर स्टेशन (एनसीटीपीएस) का निरीक्षण करने के बाद कथित अनियमितता पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए मंत्री ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान यह विसंगति सामने आयी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ रिकार्ड और स्टॉक के बीच विसंगति छह और नौ अगस्त को दौरे के दौरान तीन सदस्यीय दल के निरीक्षण में सामने आयी जिसमें उत्पादन निदेशक और वितरण निदेशक थे। स्टॉक सत्यापन के दौरान अधिकारियों ने पाया कि 85 करोड़ रूपये मूल्य का 2.38 लाख टन कोयला भंडार में नहीं है। ’’ उन्होंने कहा कि इस स्टॉक का इसी साल मार्च के आखिर में सत्यापन किया गया था और अब विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट तस्वीर सामने आएगी। बालाजी ने कहा, ‘‘ प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि संभवत: करीब 2.38 लाख टन कोयला गायब हो गया है। आंकड़ों और स्टॉक में कोई अंतर नहीं होना चाहिए यदि व्यवस्था समुचित हो।’’ मंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर विस्तृत जांच की जाएगी तथा कोयला आवंटन की सच्चाई का पता लगाने के लिए तूतिकोरिन एवं मेट्टूर में ताप बिजी संयंत्रों में जांच करायी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Around 2.38 lakh tonnes of coal found missing during verification: Tamil Nadu Power Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे