तमिलनाडु में आयोजित दूसरे टीकाकरण महाशिविर में करीब 16 लाख लोगों को लगा टीका : राज्य सरकार

By भाषा | Updated: September 19, 2021 22:47 IST2021-09-19T22:47:00+5:302021-09-19T22:47:00+5:30

Around 16 lakh people got vaccinated in the second vaccination camp organized in Tamil Nadu: State Government | तमिलनाडु में आयोजित दूसरे टीकाकरण महाशिविर में करीब 16 लाख लोगों को लगा टीका : राज्य सरकार

तमिलनाडु में आयोजित दूसरे टीकाकरण महाशिविर में करीब 16 लाख लोगों को लगा टीका : राज्य सरकार

चेन्नई, 19 सितंबर तमिलनाडु में आयोजित दूसरे टीकाकरण महाशिविर में 16,43,879 लोगों को कोविड-19 टीके की खुराक दी गई, जो 18 वर्ष से अधिक उम्र के 15 लाख लोगों का टीकाकरण करने के लक्ष्य से अधिक है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी।

विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि पहला टीकाकरण महाशिविर 12 सितंबर को आयोजित किया गया था, जिसमें 20 लाख लोगों को टीका लगाने के निर्धारित लक्ष्य के मुकाबले 28.91 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया था।

विज्ञप्ति में कहा गया,‘‘आज दूसरा टीकाकरण महाशिविर सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक आयोजित किया गया, जिसमें 16,43,879 लोगों का टीकाकरण किया गया।’’

विभाग ने कहा कि सोमवार को शिविर का आयोजन नहीं होगा क्योंकि टीके की खुराक खत्म हो गई है।

धर्मपुरी में संवाददाताओ से बातचीत में राज्य के चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री मा सुब्रमण्यम ने कहा कि मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के अनुरोध पर जुलाई में केंद्र ने आवंटित 52 लाख खुराक के अतिरिक्त 19 लाख खुराक भेजी थी।

उन्होंने बताया, ‘‘अगस्त में राज्य के लिए आवंटित 53 लाख खुराक के अलावा 33 लाख खुराक भेजी गई थी। सितंबर में केंद्र ने 1.04 करोड़ खुराक भेजने की घोषणा की है, जिनमें से हमें एक करोड़ खुराक मिल चुकी है। इस महीने में 10 दिन बाकी है। हमें उम्मीद है कि केंद्र अतिरिक्त खुराक आवंटित करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Around 16 lakh people got vaccinated in the second vaccination camp organized in Tamil Nadu: State Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे