कोरोना को लेकर लॉकडाउन के बीच विशेष विमानों से करीब 1,300 विदेशी अपने-अपने देश रवाना हुए

By भाषा | Updated: April 8, 2020 20:23 IST2020-04-08T20:23:57+5:302020-04-08T20:23:57+5:30

सीमा शुल्क अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि वर्तमान समय में आपूर्ति में बाधा नहीं हो इसके लिए सरकारी स्तर पर व्यवस्था की गई है।

Around 1,300 foreigners left their respective countries by special planes amid lockdown over Corona | कोरोना को लेकर लॉकडाउन के बीच विशेष विमानों से करीब 1,300 विदेशी अपने-अपने देश रवाना हुए

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsआयात-निर्यात कारोबार हितधारकों के लिए विशेष कोरोना वायरस डेस्क बनाया गया है।वेंटिलेटर निर्माण के लिए जरूरी उपकरण का भी बड़े पैमाने पर आयात किया जा रहा है।

चेन्नई: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 21 दिनों के जारी लॉकडाउन की वजह से फंसे कुल 1,304 विदेशियों को विशेष उड़ानों के जरिये चेन्नई से उनके देशों में भेजा गया।

सीमा शुल्क अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार तक आठ विशेष राहत विमानों को मलेशिया, फ्रांस, फ्रैंकफर्ट और मस्कट के लिए रवाना किया गया और सीमा-शुल्क विभाग ने यात्रियों के विदेश जाने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी कीं।

इस बीच, हवाई अड्डे के कुरियर टर्मिनल ने 206 खेपों का परिचालन किया, जिनमें 23 में वेंटिलेटर निर्माण के लिए जरूरी उपकरण थे। सीमा शुल्क अधिकारियों ने बताया कि दस्ताने की एक खेप को प्राथमिकता के आधार पर मंजूरी दी गई।

उन्होंने बताया कि विभाग सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया में रहने वाले कर्मचारियों के आवास पर कंप्यूटर और उससे जुड़े उपकरण को भेजने का प्रयास कर रहा है ताकि घर से काम कर रहे कर्मचारियों को सुविधा हो। उन्होंने कहा कि आपूर्ति में बाधा नहीं हो इसके लिए 24 घंटे सीमा शुल्क मंजूरी की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा कि आयात-निर्यात कारोबार हितधारकों के लिए विशेष कोरोना वायरस डेस्क बनाया गया है ताकि उनकी समस्याओं को सुलझाया जा सके।

Web Title: Around 1,300 foreigners left their respective countries by special planes amid lockdown over Corona

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे