अर्नब गोस्वामी-कुणाल कामरा मामला: इंडिगो के कैप्टन ने कहा- मुझसे परामर्श किए बिना कंपनी की कार्रवाई से दुखी हूं

By भाषा | Updated: January 30, 2020 22:40 IST2020-01-30T22:40:11+5:302020-01-30T22:40:11+5:30

पायलट इन कमांड ने कंपनी को भेजे ई-मेल में कहा, ‘‘28 जनवरी को मुंबई्-लखनऊ उड़ान संख्या 6ई5317 का कप्तान होने के नाते मैंने... किसी भी हाल में घटना को दर्ज करने लायक नहीं पाया। मान्यवर कामरा का व्यवहार नीरस था लेकिन यह उपद्रवी यात्रियों की प्रथम श्रेणी में नहीं आता...।''

Arnab Goswami-Kunal Kamra case: Indigo Captain says I am saddened by the company's action | अर्नब गोस्वामी-कुणाल कामरा मामला: इंडिगो के कैप्टन ने कहा- मुझसे परामर्श किए बिना कंपनी की कार्रवाई से दुखी हूं

हास्य कलाकार कुणाल कामरा। (फाइल फोटो)

Highlightsइंडिगो के पायलट इन कमांड ने कुणाल कामरा के बैन पर आपत्ति जताई है। कप्तान ने कहा कि उनसे परामर्श किए बिना और पूरी तरह से सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर कंपनी द्वारा की गई कार्रवाई से वह दुखी हैं।

इंडिगो के जिस विमान में पत्रकार अर्णब गोस्वामी को हास्य कलाकार कुणाल कामरा ने कथित रूप से परेशान किया था, उसके कप्तान ने कहा कि उनसे परामर्श किए बिना और पूरी तरह से सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर कंपनी द्वारा की गई कार्रवाई से वह दुखी हैं।

पायलट इन कमांड ने कंपनी को भेजे ई-मेल में कहा, ‘‘28 जनवरी को मुंबई-लखनऊ उड़ान संख्या 6ई5317 का कप्तान होने के नाते मैंने... किसी भी हाल में घटना को दर्ज करने लायक नहीं पाया। मान्यवर कामरा का व्यवहार नीरस था लेकिन यह उपद्रवी यात्रियों की प्रथम श्रेणी में नहीं आता। पायलटों ने इसी तरह की घटना या इससे भी खराब घटना की जानकारी दी जिसे उपद्रव वाली प्रवृत्ति नहीं माना गया।’’

इस ई-मेल के तथ्यों की जानकारी ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को है। जब पायलट-इन-कमांड के ईमेल के बारे में इंडिगो से पूछा गया तो कंपनी ने कहा, ‘‘हमें संबंधित बयान मिला है और आंतरिक समिति ने मामले में जांच शुरू कर दी है।’’

Web Title: Arnab Goswami-Kunal Kamra case: Indigo Captain says I am saddened by the company's action

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे