सेना ने अपने उपकरणों की मरम्मत व्यवस्था के आधुनिकीकरण के लिए वेबिनार आयोजित किया

By भाषा | Updated: December 15, 2020 22:42 IST2020-12-15T22:42:14+5:302020-12-15T22:42:14+5:30

Army organizes webinar to modernize its equipment repair system | सेना ने अपने उपकरणों की मरम्मत व्यवस्था के आधुनिकीकरण के लिए वेबिनार आयोजित किया

सेना ने अपने उपकरणों की मरम्मत व्यवस्था के आधुनिकीकरण के लिए वेबिनार आयोजित किया

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर भारतीय सेना ने अपनी उपकरण मरम्मत प्रणाली के आधुनिकीकरण की योजना बनाने के लिए सोमवार को एक वेबिनार आयोजित किया ताकि क्षेत्र में इस्तेमाल योग्य नहीं रहे उपकरणों के स्थान पर अन्य उपकरण लगाने में लगने वाले समय को घटाया जा सके।

मंत्रालय ने बताया कि सोसायटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्यूफैक्चरर्स के साथ मिलकर इस वेबिनार का आयोजन किया गया और उसके तीन सत्र भारतीय सेना की इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मेकैनिकल इंजीनियर्स शाखा के स्वदेशीकरण एवं आधुनिकीकरण के बारे में थे।

उसने कहा कि इस पहल से क्षेत्र में इस्तेमाल योग्य नहीं रहे सेना के अहम उपकरणों को ठीक करने के लिये विदेश से आने वाले कल-पुर्जों के इंतजार को कम किया जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army organizes webinar to modernize its equipment repair system

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे