सेना ने राजौरी के सुदूर गांव में करियर परामर्श शिविर का आयोजन किया
By भाषा | Updated: February 15, 2021 16:02 IST2021-02-15T16:02:55+5:302021-02-15T16:02:55+5:30

सेना ने राजौरी के सुदूर गांव में करियर परामर्श शिविर का आयोजन किया
जम्मू, 15 फरवरी भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में सुदूर बुधाल-कांडी क्षेत्र में करियर परामर्श शिविर का आयोजन किया। एक रक्षा प्रवक्ता ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इस शिविर का आयोजन ‘आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन पाठ्यक्रम’ को लेकर स्थानीय युवाओं को शिक्षित करने के लिए समोटे गांव में किया गया था। इस महीने के अंत में हिमायत परियोजना के तहत इस पाठ्यक्रम को शुरू किये जाने की योजना है।
प्रवक्ता ने कहा कि सेना हमेशा युवाओं का मार्गदर्शन करने और उन्हें रोजगार के अधिक अवसर मुहैया कराने तथा उनकी ऊर्जा का सकारात्मक रूप से इस्तेमाल करने में सबसे आगे रही है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय लेागों ने दूरस्थ क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने को लेकर सेना के प्रयासों की सराहना की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।