नई दिल्ली, 23 जूनः अति सुरक्षित आर्मी कैंट इलाके में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला की पहचान सेना में मेजर की तीस वर्षीय पत्नी के रूप में हुई है। मौत की वजहों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामला दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेजर की पत्नी शनिवार सुबह करीब 10 बजे आर्मी अस्पताल में फिजियोथेरेपी के लिए निकली थी। थोड़ी देर बाद ही कैंट इलाके के बराड़ स्क्वायर में उनका शव मिला।
शहर पश्चिमी के डीजीपी विजय कुमार के मुताबिक, 'शुरुआती सूचना के मुताबिक यह एक एक्सीडेंट प्रतीत होता था लेकिन महिला की गर्दन में चोट के निशान पाए गए हैं। हमारे पास मर्डर के पर्याप्त सबूत हैं। इसलिए हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आर्मी मेजर ने अपनी पत्नी के शव की पहचान कर ली है।'
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!