थल सेना ने लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की स्मृति में पुरस्कार शुरू किया

By भाषा | Published: December 2, 2020 08:35 PM2020-12-02T20:35:42+5:302020-12-02T20:35:42+5:30

Army launches award in memory of Lieutenant Omar Fayaz | थल सेना ने लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की स्मृति में पुरस्कार शुरू किया

थल सेना ने लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की स्मृति में पुरस्कार शुरू किया

नयी दिल्ली, दो दिसंबर थल सेना ने कश्मीर के युवा सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की स्मृति में एक पुरस्कार शुरू किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

लेफ्टिनेंट फैयाज (22) को साढ़े तीन साल पहले आतंकवादियों ने कश्मीर घाटी के शोपियां जिले में अगवा कर लिया था और उनकी हत्या कर दी थी।

उनकी स्मृति में पुरस्कार राजपूताना राइफल्स ने शुरू किया है, जो भारतीय थल सेना के सबसे पुरानी राइफल रेजीमेंट में से एक है। फैयाज जम्मू क्षेत्र के अखनूर में 2 राजपूताना राइफल्स में पदस्थ थे।

सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘लेफ्टिनेंट उमर फैयाज का जीवन एवं सर्वोच्च बलिदान आज के युवा, खासतौर पर घाटी के ग्रामीण इलाकों के युवाओं को भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने की प्रेरणा देता है।’’

उल्लेखनीय है कि नौ मई 2017 को फैयाज अपने मामा की बेटी की शादी में शरीक होने दक्षिण कश्मीर के बातपुरा गए थे, जहां से उन्हें आतंकवादियों ने रात करीब 10 बजे अगवा कर लिया। उनका शव कुछ घंटों बाद बरामद हुआ था। उनकी हत्या से स्थानीय लोगों में आक्रोश छा गया था।

अधिकारियों ने बताया कि फैयाज की स्मृति में इस साल से ‘कमांडेंट्स मोटिवेशन अवार्ड’ शुरू किया गया है।

अधिकारी ने बताया था कि इस साल का पुरस्कार पुणे के पास खड़गवासला स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में 139 वें एनडीए पाठ्यक्रम के कैडेट विजय बहादुर को प्रदान किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army launches award in memory of Lieutenant Omar Fayaz

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे