सेना ने गंगानगर में 50 बेड का कोरोना उपचार केंद्र शुरू किया
By भाषा | Updated: May 21, 2021 14:20 IST2021-05-21T14:20:26+5:302021-05-21T14:20:26+5:30

सेना ने गंगानगर में 50 बेड का कोरोना उपचार केंद्र शुरू किया
जयपुर, 21 मई सेना ने राजस्थान के गंगानगर शहर में 50 बेड का कोरोना उपचार केंद्र शुरू किया है।
सेना के प्रवक्ता ने यहां बताया कि सुदर्शन चक्र डिवीजन ने कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई के रूप में, गंगानगर के जन सेवा अस्पताल का विस्तार करके 50 बेड के कोरोना उपचार केंद्र की सुविधा शुरू की है। इसकी औपचारिक शुरुआत शुक्रवार को जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने की।
सेना ने जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते हुए मामले देखते हुए यह सुविधा नागरिकों को समर्पित की है।
प्रवक्ता के अनुसार, ’’सेना के डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ ने रिकॉर्ड समय में जिला प्रशासन और जन सेवा अस्पताल की सहायता से यह सुविधा स्थापित की है। सेना महामारी से लड़ने के लिए समर्पित मेडिकल स्टाफ, उपकरण और एम्बुलेंस भी मुहैया करायेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।