सेना ने तमिलनाडु में बिना फटे बमों, गोलों को किया नष्ट

By भाषा | Updated: September 28, 2021 22:12 IST2021-09-28T22:12:54+5:302021-09-28T22:12:54+5:30

Army destroys unexploded bombs, shells in Tamil Nadu | सेना ने तमिलनाडु में बिना फटे बमों, गोलों को किया नष्ट

सेना ने तमिलनाडु में बिना फटे बमों, गोलों को किया नष्ट

चेन्नई, 28 सितंबर तमिलनाडु के तिरूवल्लूर जिले के समीप करीब 15 टन गोलों एवं अन्य विस्फोटकों को दो चरणों में नियंत्रित विस्फोट द्वारा नष्ट किया गया। सेना ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी।

एक रक्षा विज्ञप्ति के अनुसार सेना के बम निष्क्रय दल ने इस विशाल अभियान को अंजाम दिया। इस दौरान लोह और इस्पात कबाड़ के साथ साथ 15 टन बिना फटे गोला बारूद को नष्ट किया गया।

करीब 10 टन बिना फटे गोलों को इस साल मार्च में नष्ट किया गया था । सितंबर के तीसरे सप्ताह में बाकी पांच टन नष्ट किये गये।

यह कार्य तिरुवल्लूर जिले में गुम्मिडिपूंडी और शोलिंगुर में चिहि्नत विस्फोट स्थलों पर किया गया।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘ इसमें इन बमों को ढूंढना, परिवहन एवं नियंत्रित विस्फोटों से उनमें विस्फोट करने का खतरनाक कार्य होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army destroys unexploded bombs, shells in Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे