सेना प्रमुख एफटीआईआई की टेलीविजन शाखा के स्वर्ण जयंती समारोह मेंहिस्सा लेंगे
By भाषा | Updated: August 5, 2021 23:35 IST2021-08-05T23:35:41+5:302021-08-05T23:35:41+5:30

सेना प्रमुख एफटीआईआई की टेलीविजन शाखा के स्वर्ण जयंती समारोह मेंहिस्सा लेंगे
पुणे, पांच अगस्त महाराष्ट्र के पुणे स्थित भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) की टेलीविजन शाखा के स्वर्ण जयंती समारोह में थल सेनाध्यक्ष जनरल एम एम नरवणे मुख्य अतिथि होंगे। यह समारोह शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा।
एफटीआईआई ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जनरल नरवणे मराठी लेखक, अभिनेता एवं रंगकर्मी पी एल देशपांडे की स्मृति में संस्थान के टीवी भवन की इमारत के बाहरी हिस्से में धातु से बने उनके एक विशाल भित्ति चित्र का अनावरण भी करेंगे।
जनरल नरवणे एफटीआईआई के ऐतिहासिक प्रभात स्टूडियो का दौरा करेंगे, जहां उन्हें फिल्म के एक सेट के अलावा पुराने और नए कैमरे भी दिखाए जाएंगे। वह टॉम आल्टर स्टूडियो भी जाएंगे। इसके अलावा वह कई अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।
एफटीआईआई के निदेशक भूपेंद्र कैंथोला ने कहा,"एफटीआईआई के मौजूदा टीवी विभाग का टेलीविजन प्रशिक्षण केंद्र काफी महत्वपूर्ण है। इसकी स्थापना 10 अगस्त, 1971 को हुई थी। दूरदर्शन के अधिकारियों और तकनीकी कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने से लेकर 2003 में स्नातकोत्तर प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम शुरू करने तक, टीवी विभाग ने इस दौरान एक शानदार सफर तय किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।