सेना प्रमुख नरवणे ने पोखरण का दौरा किया, विभिन्न तोपों की गोलाबारी देखी

By भाषा | Published: July 15, 2021 08:07 PM2021-07-15T20:07:56+5:302021-07-15T20:07:56+5:30

Army Chief Naravane visits Pokhran, witnessed the firing of various artillery | सेना प्रमुख नरवणे ने पोखरण का दौरा किया, विभिन्न तोपों की गोलाबारी देखी

सेना प्रमुख नरवणे ने पोखरण का दौरा किया, विभिन्न तोपों की गोलाबारी देखी

नयी दिल्ली, 15 जुलाई सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने बृहस्पतिवार को राजस्थान के पोखरण में विभिन्न तोपों की गोलाबारी देखी जिसमें घरेलू निर्माताओं द्वारा विकसित की जा रही तोपें भी शामिल थीं।

अधिकारियों ने बताया कि नरवणे ने जैसलमेर सैन्य स्टेशन का भी दौरा किया जहां वरिष्ठ कमांडरों ने उन्हें इस क्षेत्र में सेना की परिचालन तैयारियों के बारे में जानकारी दी, जिसे पाकिस्तान के साथ लगती सीमा के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है।

सेना ने कहा कि जैसलमेर पहुंचने के बाद सेना प्रमुख सेना की दक्षिणी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जे एस नैन के साथ पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज के लिए रवाना हो हुए, जहां उन्होंने स्वदेशी निर्माताओं द्वारा विकसित किए जा रहे उपकरणों सहित विभिन्न तोपों की गोलीबारी देखी।

बयान में कहा गया, ‘‘बाद में सेना प्रमुख ने जैसलमेर सैन्य स्टेशन का दौरा किया, जहां उन्हें कोणार्क कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग और अन्य कमांडरों ने परिचालन स्थिति और तैयारियों के बारे में जानकारी दी।’’

सेना ने कहा कि जनरल नरवणे ने कोणार्क कोर के सैनिकों के साथ भी बातचीत की और उनसे प्रशिक्षण और दक्षता के उच्च मानकों को बनाए रखने का आह्वान किया।

बयान में कहा गया है, ‘‘सेना प्रमुख ने बल की संरक्षण उपायों का पालन करने और कोविड-19 महामारी से निपटने में नागरिक अधिकारियों की सहायता करने के लिए उनकी सराहना की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army Chief Naravane visits Pokhran, witnessed the firing of various artillery

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे