सेना ने सांबा जिले में प्रवेश परीक्षा रद्द की

By भाषा | Updated: April 19, 2021 18:58 IST2021-04-19T18:58:47+5:302021-04-19T18:58:47+5:30

Army canceled the entrance exam in Samba district | सेना ने सांबा जिले में प्रवेश परीक्षा रद्द की

सेना ने सांबा जिले में प्रवेश परीक्षा रद्द की

जम्मू, 19 अप्रैल सेना ने सोमवार को जम्मू - कश्मीर के सांबा जिले में 25 अप्रैल को निर्धारित सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) को रद्द करने की घोषणा की। यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए होने वाली थी जो हाल ही में आयोजित भर्ती रैली में सफल रहे थे।

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सेना ने विभिन्न पदों के लिए जम्मू संभाग के सभी 10 जिलों के उम्मीदवारों के लिए 10 फरवरी से एक महीने की भर्ती रैली आयोजित की थी।

प्रवक्ता ने कहा कि भर्ती रैली में सफल रहने वाले और शारीरिक रूप से फिट घोषित उम्मीदवारों के लिए 25 अप्रैल को आर्मी पब्लिक स्कूल, बी डी बारी, सांबा में सीईई आयोजित की गयी थी।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण सीईई को रद्द कर दिया गया है और परीक्षा की नयी तारीख बाद में घोषित की जाएगी। उन्होंने उम्मीदवारों को नवीनतम जानकारी के लिए समय-समय पर सेना के भर्ती वेब पेज को देखने की सलाह दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army canceled the entrance exam in Samba district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे