मुजफ्फरनगर में सशस्त्र बदमाशों ने कारोबारी के घर में घुसकर नकदी, गहने लूटे
By भाषा | Updated: September 27, 2021 11:09 IST2021-09-27T11:09:47+5:302021-09-27T11:09:47+5:30

मुजफ्फरनगर में सशस्त्र बदमाशों ने कारोबारी के घर में घुसकर नकदी, गहने लूटे
मुजफ्फरनगर (उप्र), 27 सितंबर मुजफ्फरनगर के न्यू मंडी इलाके में पांच हथियारबंद लोगों का एक समूह एक व्यापारी के घर में घुस गया और लाखों रुपये की नकदी एवं जेवरात लूटकर फरार हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उत्तर प्रदेश के मंत्री कपिल अग्रवाल गुड़ व्यापारी नंद किशोर के घर गए और उन्होंने दोषियों के जल्द पकड़े जाने का आश्वासन दिया।
पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार शाम को हुई और लुटेरों ने हथियार दिखाकर किशोर के परिवार के सदस्यों को डराया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में पांच लोगों के चेहरे दिखाई दे रहे हैं और इस फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है तथा अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।