एससी/एसटी समुदायों में असुरक्षा की भावना से राज्यपाल को अवगत कराया : कमलनाथ

By भाषा | Updated: July 9, 2021 19:46 IST2021-07-09T19:46:02+5:302021-07-09T19:46:02+5:30

Apprised Governor about the feeling of insecurity among SC/ST communities: Kamal Nath | एससी/एसटी समुदायों में असुरक्षा की भावना से राज्यपाल को अवगत कराया : कमलनाथ

एससी/एसटी समुदायों में असुरक्षा की भावना से राज्यपाल को अवगत कराया : कमलनाथ

भोपाल, नौ जुलाई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल मंगूभाई पटेल से भेंट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शासन में राज्य में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) समुदाय के लोगों के खिलाफ रिकार्ड संख्या में हो रही घटनाओं के बारे में अवगत कराया और कहा कि इससे समुदाय के लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है।

कमलनाथ ने राज्यपाल से भेंट के बाद शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि उन्होंने पटेल को बताया कि प्रदेश में किसान, व्यापारी और युवाओं सहित समाज का हर वर्ग समस्याओं का सामना कर रहा है, प्रदेश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है और बेरोजगारी बढ़ रही है।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘राज्यपाल ने आदिवासी समुदाय के लिए बहुत काम किया है और उन्हें समाज सेवा का अनुभव है। मैंने उनसे राज्य के एससी/एसटी समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।’’

नेमावर में आदिवासी परिवार के पांच लोगों की हत्या के मामले को राज्यपाल के सामने उठाने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि ऐसे कई मामले हुए हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि निमोनिया के कारण वह 11 दिनों तक अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और प्रदेश में दौरों की योजना बनाई है।

अपने पूर्व सहयोगी ज्योतिरादित्य सिंधिया के बुधवार को केंद्रीय मंत्री के रुप में शपथ लेने के बारे में एक सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘यह सिंधिया और भाजपा के बीच का मामला है।’’

पेट्रोल के दाम 110 रुपये प्रति लीटर तक पहुंचने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में मंहगाई की कोई सीमा नहीं। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी बड़े लंबे-लंबे भाषण देते थे। मोदी जी के 2014 के भाषण, घोषणाएं और स्टैंड अप इंडिया, डिजिटल इंडिया जैसे स्लोगन। जाने कितने थे, अब कहां है, किधर हैं।’’

उन्होंने विश्वास जताया कि 2023 में कांग्रेस मध्यप्रदेश में सत्ता में वापसी करेगी क्योंकि लोग सच्चाई का साथ देंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Apprised Governor about the feeling of insecurity among SC/ST communities: Kamal Nath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे