नयी दिल्ली, एक दिसंबर मद्रास उच्च न्यायालय में मंगलवार को दस नए अतिरिक्त न्यायाधीशों को नियुक्त किया गया।
कानून मंत्रालय की ओर से जारी दो अलग-अलग अधिसूचनाओं में यह जानकारी दी गई।
पहली अधिसूचना के अनुसार वरिष्ठता के क्रम में के. षण्मुगा सुंदरम, सती कुमार सुकुमार कुरुप, मुरली शंकर कुप्पुराजु, मंजुला रामराजू नल्लईया और टी टी वलयापलयम को मद्रास उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
दूसरी अधिसूचना के अनुसार गोविंदराजू चंद्रशेखरन, ए ए नक्कीरन, वीरसामी शिवज्ञानम, गणेशन इलंगोवन और आनंदी सुब्रमण्यन को मद्रास उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया।
न्याय विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सरकार को न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए अलग-अलग प्रस्ताव मिला था इसलिए दो अलग अधिसूचनाएं जारी की गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।