उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति
By भाषा | Updated: March 25, 2021 00:52 IST2021-03-25T00:52:09+5:302021-03-25T00:52:09+5:30

उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति
नयी दिल्ली, 24 मार्च कानून मंत्रालय ने इलाहबाद उच्च न्यायालय के 10 अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीशों के तौर पर नियुक्त करने और सात नए अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है।
मंत्रालय ने कर्नाटक उच्च न्यायालय में दो अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति की भी अधिसूचना जारी की है। कर्नाटक उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की कुल स्वीकृत संख्या अतिरिक्त न्यायाधीशों समेत 62 है।
इस साल मार्च तक 25 उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की कुल स्वीकृत संख्या 1,080 है, 419 पद खाली हैं।
इलाहबाद उच्च न्यायालय में 40 अतिरिक्त न्यायाधीशों समेत न्यायाधीशों की कुल स्वीकृत संख्या 160 है। हालांकि, न्यायालय में फिलहाल 96 न्यायाधीश हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।