कर्नाटक में 49 छात्रों के संक्रमित पाए जाने के बाद लोगों से बचाव के उपायों में ढील नहीं देने की अपील

By भाषा | Updated: February 4, 2021 13:50 IST2021-02-04T13:50:44+5:302021-02-04T13:50:44+5:30

Appeal not to relax people in rescue measures after 49 students found infected in Karnataka | कर्नाटक में 49 छात्रों के संक्रमित पाए जाने के बाद लोगों से बचाव के उपायों में ढील नहीं देने की अपील

कर्नाटक में 49 छात्रों के संक्रमित पाए जाने के बाद लोगों से बचाव के उपायों में ढील नहीं देने की अपील

बेंगलुरू, चार फरवरी कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने तटीय शहर मंगलुरू के निकट एक नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाले केरल के 49 छात्रों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद लोगों से बचाव के उपायों में ढील नहीं देने की अपील की है।

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुधाकर के़ ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया,‘‘ मंगलुरु के निकट उल्लाल के एक नर्सिंग कॉलेज के 49 छात्रों में संक्रमण की पुष्टि की खबर यह याद दिलाती है कि कोविड-19 वायरस के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता क्योंकि कोविड का खतरा अब भी है, कृपया जरूरी एहतियात बरतते रहिए।’’

अधिकारियों ने दक्षिण कन्नड़ जिले के ‘आलिया नर्सिंग संस्थान’ को बुधवार को बंद कर दिया।

दक्षिण कन्नड़ जिले के नोडल अधिकारी डॉ एच अशोक ने बताया कि छात्रों और कर्मचारियों के 104 नमूनों में से नर्सिंग के 49 छात्रों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और ये सब लोग एक माह की छुट्टी के बाद परीक्षाओं के लिए लौटे थे।

कॉलेज परिसर को 19फरवरी तक के लिए निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है।

राज्य में बुधवार को संक्रमण के 426 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमण के मामले बढ़कर 9,40,596 हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Appeal not to relax people in rescue measures after 49 students found infected in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे