ए.पी.जे अब्दुल कलाम के 10 वचन जो आपमें भर देंगे सकारात्मक ऊर्जा

By मेघना वर्मा | Updated: October 15, 2018 13:13 IST2018-10-15T13:13:05+5:302018-10-15T13:13:05+5:30

APJ Abdul Kalam's motivational quotes: एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वर में हुआ था। 2002 में भारत का राष्ट्रपित बनने के बाद उन्होंने देश की तरक्की के लिए बहुत कुछ किया।

apj abdul kalam 87th birth anniversary read his 10 motivational quotes | ए.पी.जे अब्दुल कलाम के 10 वचन जो आपमें भर देंगे सकारात्मक ऊर्जा

ए.पी.जे अब्दुल कलाम के 10 वचन जो आपमें भर देंगे सकारात्मक ऊर्जा

एपीजे अब्दुल कलाम की आज 87वीं जयंती है। देश के 11वें राष्ट्रपति कलाम साहब ने अपनी पूरी जिंदगी देश की सेवा में लगा दी। विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में देश के इस मिसाइल मैन ने अपने जीवन से हमेशा ही युवाओं को प्रेरित किया है। वे हमेशा से ही युवाओं के लिए प्रेरणा रहे हैं। 2002 में भारत का राष्ट्रपित बनने के बाद और उससे पहले भी उनके कामों को भुलाया नहीं जा सकता। राष्ट्रपति का कार्यभार पूरा करने के बाद भी वह शिक्षा और लेखन के साथ सामाजिक कार्यों में लगे रहे। उनके कहीं हुईं कुछ बातें लोगों को हमेशा ही प्रेरणा देने वाली रही हैं। अगर आप निराश हैं तो आपको इनके कोट्स जरूर पढ़ने चाहिए ये आपको ऊर्जा से भर देंगे। 

1. अपने मिशन में कामयाब होने का सिर्फ एक ही रास्ता है,
किसी भी काम को पूरी लगन के साथ करो। 

2. सपने पूरे हों, इसके लिए पहले उन्हें देखना जरूरी होता है। 

3. अगर किसी देश को भ्रष्टाचार से मुक्त होना है और खूबसूरत दिमाग वाले लोगों से भरना है तो समाज में तीन ऐसे लोग हैं जो ऐसा कर सकते हैं, 
पिता, माता और अध्यापक। 

4. चलिए अपना आज कुर्बान करें ताकि आने वाली पीढ़ी को बेहतर कल मिल सके। 

5. आसमान की तरफ देखो, हम अकेले नहीं हैं,
सारा जहां हमारा दोस्त है और सपने देखने और उन्हें पूरा करने वालों की मदद करता है। 

6. मुश्किलों के बाद हासिल की हुई सफलता ही असली आनंद देती है। 

7. रचनात्मकता भविष्य में सफलता की कुंजी है और 
प्राथमिक शिक्षा के दौरान ही शिक्षक बच्चों की रचनात्मकता को उभार सकते हैं। 

8. जब तक भारत दुनिया का सामना नहीं करता,
उसकी कोई इज्जत नहीं करेगा। 
इस संसार में डर के लिए कोई जगह नहीं है। 
ताकत सिर्फ ताकत का ही सम्मान करती है।

9. एक नेता वह होता है जिसकी एक सोच हो,
जिसमें कुछ कर गुजरने का जज्बा हो। 
जो मुश्किलों में डरे नहीं। बल्कि उसे यह पता हो कि समस्याओं का सामना कैसे किया जाए। 
सबसे महत्वपूर्ण, जो अपनी बात पर कायम रहे।
 

10. मैं अलग सोचने वाले युवा लोगों को संदेश देना चाहता हूं कि
जिनमें कुछ खोजने का, घूमने का, नामुमकिन को संभव करने का और समस्याओं को जीतने का दम है
वे इस मार्ग पर चलना जारी रखे। 

English summary :
Today is 87th birth anniversary of Avul Pakir Jainulabdeen Abdul Kalam. India's 11th President, A. P. J. Abdul Kalam, dedicated his entire life in the service of the country. In the field of science and technology, the India's Missile man has always inspired youth. Abdul Kalam have always been the inspiration for the youth. Here are some motivational quotes of Former President of India APJ Abdul Kalam that will inspire you in life.


Web Title: apj abdul kalam 87th birth anniversary read his 10 motivational quotes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे